बिहार के भागलपुर में जयमाल स्टेज पर दूल्हे को देखने के बाद दुल्हन का मूड खराब हो गया. उसने दूल्हे के गले में वरमाला नहीं डाली. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इस दौरान जमकर विवाद हो गया. दुल्हन को सभी लोगों ने मनाने की कोशिश की, लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं हुई. दुल्हन का कहना था कि दूल्हे की उम्र ज्यादा लगती है. इसलिए शादी नहीं करना चाहती.
जानकारी के अनुसार, यह मामला कहलगांव के गांव का है. यहां एक लड़की की शादी 15 मई को होनी थी. जयमाला के स्टेज पर दुल्हन जब वरमाला लेकर पहुंची तो उसने दूल्हे को देखा तो उसका मूड खराब हो गया. उसने दूल्हे को वरमाला पहनाने और तिलक लगाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. यह देख सभी बाराती और लड़की पक्ष के लोग हैरान रह गए.
सभी ने लड़की को बहुत मनाने की कोशिश की, इसके बावजूद उसने जयमाला को हाथ तक नहीं लगाया. वह स्टेज से अपने कमरे में चली गई. जब उससे पूछा गया कि ऐसा क्यों किया तो उसने साफ तौर पर कहा कि लड़का सांवला है और मेरी उम्र से काफी ज्यादा उम्र का है. काफी मनाने के बाद भी जब दुल्हन नहीं मानी तो बारात को बैरंग लौटना पड़ा.
शादी से क्यों किया इनकार? दुल्हन ने बताई वजह
सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर पहुंचने के बाद दुल्हन दूल्हे को देख नाराज हो गई और शादी से इनकार कर दिया. जब दुल्हन से वजह पूछी गई तो उसने दूल्हे की अधिक उम्र होने की बात कही. दुल्हन को सभी ने काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. इस दौरान लड़के के पिता भी लड़की को मनाने का प्रयास करते रहे.
मामले को लेकर क्या बोले लड़की के पिता?
लड़की के पिता ने कहा कि सारी तैयारियां हो गई थीं. समधी मिलन भी हो गया था. जयमाला के स्टेज पर मेरी बेटी ने दूल्हे को जैसे ही देखा, शादी से इनकार कर दिया. उसने न तो दूल्हे को तिलक किया और न ही वरमाला गले में डाली. लड़के वालों को बिना शादी के ही लौटना पड़ा. हमें नहीं पता कि मेरी बेटी ने ऐसा क्यों किया.
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…