झा जी इ क्या नया लड़का को लाये हैं, जनता दरबार में फोन ऑपरेटर पर नाराज हुए नीतीश कुमार
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान फोन ऑपरेटर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज काफी नाराज दिखे. लोगों की फरियाद सुन रहे नीतीश कुमार को बार-बार फोन ऑपरेटर की नासमझी पर गुस्सा आ रहा था. एक बार तो अधिकारी से बात कराने के दौरान फोन ऑपरेटर के हाथ से मोबाइल छूट कर नीचे गिर गया. उसके बाद नीतीश कुमार ने अपनी अंगुली दिखाते हुए कहा कि अभी दर्द हईए है. दर्द और बढवा दोगे क्या. हथवा तोड़वा दोगे क्या. सीएम के इस बात से कर्मी सहम गया.
सीधा फोन मुख्यमंत्री को बढ़ा दिया
दरअसल हर जनता दरबार में जो फोन ऑपरेटर मौजूद रहता था, आज उसकी जगह कोई और फोन लगाने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान नवादा की एक महिला शीला देवी अपने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर सीएम के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. महिला के आवेदन को पढ़ने के बाद सीएम ने पास खड़े अधिकारी को भूमि एवं राजस्व विभाग को फोन लगाने को कहा. फोन ऑपरेटर ने बिना सामनेवाले से बात किये सीधा फोन मुख्यमंत्री को बढ़ा दिया. जबकि सामनेवाले से बात करने के बाद फोन मुख्यमंत्री को बात करने के लिए देने की परंपरा रही है.
हैलो-हैलो बोलते रहे सीएम, लेकिन नहीं मिला कोई जवाब
फोन हाथ में आते ही सीएम नीतीश कुमार फोन पर हैलो-हैलो बोलते रहे, लेकिन जब दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसपर मुख्यमंत्री पास खड़े अधिकारी पर नाराज हो गये. अधिकारी की तरफ देखकर बोले कि कहां कोई बोल रहा है. क्या नया लड़का को लाये हैं. काहे इसको इतना दिक्कत हो रहा है. सीएम ने सामने बैठे विभाग के वरीय अधिकारी से पूछा, झा जी इ लड़का जो है. काहे इसको दिक्कत हो रहा है. मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद कुछ देर के लिए सभी संबंधित अधिकारी असहज हो गये, लेकिन फोन ऑपरेटर को नहीं बदला गया. धीरे-धीरे वो भी सहज हो गया.