वैशाली में गंगा नदी पर बना पीपा पुल बीच से खोल दिया गया। जिससे पुल के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग फंस गए हैं। लगभग 3 किमी तक गाड़ियों की कतार लग गई। कड़ी धूप में लोग घंटों से बीच गंगा में फंसे रहे।
शुक्रवार सुबह 09:45 बजे इसे खोला गया था। करीब साढ़े 4 घंटे बाद दोपहर 02:15 बजे पुल को जोड़ दिया गया है। फिलहाल पुल पर गाड़ियों की लंबी कतार है। लंबा जाम है।
बता दें कि पीपा पुल जिले के बिदुपुर के चकौसन से राघोपुर के पहाड़पुर तक तीन किलोमीटर लंबा है। इस मामले में पुल की देखरेख कर रहे निर्माण निगम लिमिटेड, मुजफ्फरपुर ने कहा कि नाव को निकालने के लिए इसे बीच से खोला गया है।
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि यूपी से कोलकाता जा रहे जहाज को निकालने के लिए पीपा पुल खोला गया था।
वहीं इस मामले में हाजीपुर सदर एसडीओ एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया है कि पुल खोला जाता है, लेकिन उससे पहले स्थानीय प्रशासन और थाना को इसकी जानकारी देनी होती है। ताकि लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि पुल निगम से बात कर पूछा जा रहा है कि क्यों बगैर जानकारी के पुल को खोला गया है। पुल निगम से जवाब मांगा गया है।
10 मई को ही भेजा गया लेटर
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर 10 मई को ही जिले के सभी अधिकारियों को लेटर भेज दिया गया था। डायरेक्टर एलके रजक ने पत्र जारी कर इसकी सूचना वैशाली डीएम, एसपी, हाजीपुर एसडीएम, हाजीपुर एसडीपीओ, बिदुपुर पुलिस स्टेशन समेत तमाम आला अधिकारी और पुल निर्माण कंपनी को दी थी। इस जहाज को 11 से 12 मई तक पार कराने की सूचना दी गई थी। पीपा पुल को 60 मीटर यानी 200 फीट खोलने का जिक्र लेटर में किया गया था।
बता दें कि राघोपुर दियारा में बिदुपुर के चकौसन से राघोपुर के पहाड़पुर तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा पीपा पुल बनाया गया है। जिससे दियारा इलाके के हजारों लोग रोजाना आना-जाना करते हैं।
लगभग तीन घंटे से लोग कड़ी धूप में फंसे हुए हैं और बताया जा रहा है कि अभी पीपा पुल को जोड़ने में 3 घंटे और लग सकते हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दलसिंहसराय ने वित्तीय…
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित आईएफटीवी सेवा शुरू की है। शुक्रवार…
पहलगाम आतंकी हमला को लेकर बिहार से बड़ी खबर है. दरभंगा के रहने वाले नौशाद…
बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में चिलचिलाती धूप से लोगों…
बिहार में भूमि सर्वे का काम जारी है. रैयतों की सुविधा को देखते हुए विभाग…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में भीषण गर्मी का…