स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आरएएसीसी शाखा, बेगूसराय के होम लोन खाते में एक करोड़ 79 लाख 19 हजार रुपये का घोटाला किया गया है. आंतरिक जांच में मामला सामने आने के बाद शाखा के सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार मिश्रा ने नगर थाने में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दूसरे व्यक्तियों के खातों में रकम को जमा कर दिया
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सारण जिले के बनवारीपुर निवासी पिंटू कुमार (वर्तमान पता- राजापुल, पटना) एसबीआइ की आरएएसीसी शाखा, बेगूसराय में सहायक प्रबंधक हैं. वह ऋण के भुगतान व उसकी दैनिक देख रेख से संबंधित कार्य देखते थे. जांच में पाया गया कि पिंटू कुमार ने ग्राहकों के होम लोन खाताें को डेबिट कर दूसरे व्यक्तियों के खातों में रकम को जमा कर दिया है. इसके लिए ग्राहकों से कोई सहमति पत्र भी नहीं लिया गया है.
सहायक प्रबंधक निलंबित
जिन लोगों के खातों में रकम को ट्रांसफर किया गया है, उनमें सारण, पटना और समस्तीपुर के रहने वाले लोग शामिल हैं. इस मामले में सहायक प्रबंधक समेत उन सभी लोगों को नामजद किया गया है, जिनके खातों में राशि ट्रांसफर की गयी है. वहीं, शाखा के सहायक प्रबंधक पिंटू कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वह वर्तमान में राजापुल, पटना में रहते हैं.
पटना, सारण व समस्तीपुर के लोगों के खातों में ट्रांसफर किए गए रुपये
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि शीतलपुर (सारण) निवासी नीरज कुमार के शीतलपुर स्थित एसबीआइ खाते में एक करोड़ 32 लाख 25 हजार, बुद्धा कॉलोनी (पटना) निवासी राजा कुमार गुप्ता के बोरिंग रोड खाते में 14.50लाख, बनवारीपुर (सारण) निवासी रोशन कुमार के दिधवारा बैंक खाते में 21 लाख, आर ब्लॉक (पटना) निवासी सौरभ भारती के बोरिंग रोड बैंक खाते में 12 लाख, शीतलपुर (सारण) निवासी शमीम अख्तर के शीतलपुर स्थित बैंक खाते में 10.44 लाख रुपये भेजे गये हैं.
इसी प्रकार बनवारीपुर (सारण) निवासी विजय कुमार के शीतलपुर बैंक खाते में तीन लाख, बनवारीपुर निवासी विनय कुमार के शीतलपुर स्थित खाते में 5.30 लाख, समस्तीपुर के धर्मपुर बांदे निवासी अमित कुमार एवं संध्या कुमारी के बोरिंग रोड स्थित खाते में डेढ़ लाख, बुद्धा कॉलोनी (पटना) निवासी ऋषिकेश के जजेस कोर्ट रोड पटना शाखा में तीन लाख और दूजरा (पटना) निवासी संदीप कुमार के बोरिंग रोड स्थित बैंक खाते में पांच लाख भेजे गये हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बीते 15 दिनों से 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े महावीर मंदिर पटना न्यास समिति के सचिव और…
बिहार के लखीसराय जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रामगढ़ चौक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आम तौर पर कानूनी पचड़े से परेशान बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर कर्पूरी बस स्टैंड के अंदर…