समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

डुगडुगी बजाकर मदारी भी भीड़ जुटा लेता है; बागेश्वर बाबा को जगदानंद सिंह ने देश का दुश्मन बता दिया

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना प्रवास पर बिहार की राजनीति गर्माई हुई है। अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बागेश्वरह बाबा की तुलना डुगडुगी जाने वाले वाले मदारी से कर दी है। उन्होंने कहा कि यह बाबा नहीं विघटनकारी नजर आ रहे हैं। देश के संविधान के खिलाफ बोलने वाला देश का दुश्मन होता है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री पटना के तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा कर रहे हैं।

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंगलवार को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जब मदारी डुगडुगी बजाता है तो आधा गांव आकर इकट्ठा हो जाता है। इनसे प्रमाण पत्र मांगो तो पता चलता है कि पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। इतने लोग उनके डुगडुगी बजाने पर इकट्ठा हो जाते हैं। कभी किसी ने नहीं पूछा कि वो आदमी को चिड़िया और चिड़िया को आदमी कैसे बना लेते हैं। इसे धोखाधड़ी कहते हैं। यही उनका पेशा है। इन्हें जहां से भी ताकत मिलती है। जो लोग इन्हें ताकत देते हैं, उनके बारे में क्या ही कहें।

IMG 20220723 WA0098

बता दें कि बागेश्वर बाबा का पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्दालुओं की भीड़ इकट्ठी हो रही है। इस कथा का समापन बुधवार को होगा। आरजेडी के नेताओं ने बाबा के इस कार्यक्रम का शुरुआत से विरोध किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव समेत पार्टी के अन्य नेता धीरेंद्र शास्त्री पर हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने का आरोप लगा चुके हैं।

new file page 0001 1Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230513 WA0020IMG 20230428 WA0067 01 01Samastipur Town Page Design 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230416 WA0006 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledPost 193 scaled