बिहार: दाखिल-खारिज के नाम पर महिला को फ्लैट पर बुलाकर सीओ ने किया दुष्कर्म का प्रयास, हुआ गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में नवगछिया के नमामि गंगे प्लांट के पीछे एक किराये के मकान से महिला थाने की पुलिस ने रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे नारायणपुर के अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार को एक 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करते मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने ही घटना के वक्त मोबाइल फोन से मामले की सूचना नवगछिया महिला थाने को दी थी. महिला नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की है. घटना के बाद गिरफ्तार नारायणपुर सीओ को नवगछिया महिला थाने के हाजत में बंद कर दिया गया, तो दूसरी तरफ वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर महिला का मेडिकल चेकअप नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया, तो अंचलाधिकारी की भी चिकित्सकीय जांच की गयी है.
फोरेंसिक टीम जांच के लिए फ्लैट पर पहुंची
फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर विभिन्न तरह के साक्ष्यों को इकट्ठा किया. जानकारी मिली है कि घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने बेड सीट, चादर, गमछा, टूटी चूड़ियों के टुकड़े और अन्य सामग्री को बरामद किया है. घटना स्थल की फोटोग्राफी भी करायी गयी है, जिसमें दरवाजे पर पैर मारने के निशान पाये गये हैं और कमरे का बिस्तर बेतरतीब पाया गया है. पीड़िता के पति ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के क्रम में बताया कि छह माह पहले गांव में ही उन्होंने दो कट्ठा छह धूर जमीन केबला लिया था. छह धूर जमीन सहित मकान पर उसका कब्जा है, तो दो कट्ठा जमीन पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर गलत तरीके से म्यूटेशन करवा कर जमीन अपने नाम करवा लिया है.
म्यूटेशन को रद्द करने में टाल मटोल कर रहा था सीओ
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि म्यूटेशन रद करने के लिए उसने सीओ को आवेदन दिया था, लेकिन सीओ ने अवैध तरीके से किये गये म्यूटेशन को रद्द करने में टाल मटोल करता रहा. इस बीच उसकी पत्नी भी लगातार अंचल कार्यालय जाती थी और काम कर देने के लिए अनुनय विनय करती थी. वह सीओ के मोबाइल पर भी काम के संदर्भ में बातचीत करती थी. कभी कभी सीओ अश्लील बाते भी करते थे, लेकिन काम न होने के डर से वह लोग चुप हो जाते थे. रविवार को एक अज्ञात नंबर से सीओ ने उसकी पत्नी को फोन किया और काम करवाने के लिए नवगछिया स्थित आवास पर आने को कहा. पीड़िता के पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को जाने से मना किया, तो पत्नी ने बताया कि आज लगता है, सीओ साहब काम कर देंगे.
बंद कमरे से महिला के चिल्लाने की आ रही थी आवाज
पति ने बताया कि जब वह काम पर चले गये, तो उसकी पत्नी नवगछिया चली गयी. घटना होने के बाद उसकी पत्नी ने उसे सूचना दी, तो वह नवगछिया पहुंचे. पुलिस ने बताया कि महिला का फोन आते ही छापेमारी की गयी. कमरे का दरवाजा बंद था और महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. कमरे का दरवाजा काफी प्रयास के बाद खुलवाया गया, जिसके बाद महिला को मुक्त कराया गया. इस क्रम में महिला रो रही थी. जानकारी मिली है कि घटना स्थल नारायणपुर के बीडीओ का कमरा है. बात यह भी सामने आयी है कि नारायणपुर के बीडीओ छुट्टी पर गये थे. सीओ ने बीडीओ से यह कह कर कमरे की चाबी ली था कि आपके कमरे में एसी लगा है, इसलिए कमरे की चाबी दे दें. सीओ और बीडीओ का फ्लैट आसपास में ही है. घटना के वक्त अपने कमरे में अंचलाधिकारी का पूरा परिवार मौजूद था.
कहते हैं डीएसपी मुख्यालय
नवगछिया के डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.