बिहार: मंत्री आफाक आलम की अचानक बिगड़ी तबीयत, पूर्णिया से एयर लिफ्ट कर लाया गया पटना
बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री और पूर्णिया के कसबा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अफाक आलम की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। अफाक आलम को ब्रेन स्ट्रोक आया। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में पूर्णिया से एयर लिफ्ट कर पटना भेजा गया है, जहां मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं मंत्री आफाक आलम की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे।
एयर लिफ्ट कर लाया गया पटना
करीब एक सप्ताह पूर्व से ही मंत्री आफाक आलम की तबियत बिगाड़ी हुई थी। लगातार गिरती सेहत को देखते हुए 3 दिन पूर्व ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जाप प्रवक्ता राजेश यादव के साथ डॉक्टरों की एक टीम को मंत्री आफाक आलम के स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा था। हालांकि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसके बाद अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एयर लिफ्ट कर पूर्णिया के कसबा प्रखंड स्थित घर से पटना लाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री आफाक आलम की तबियत काफी चिंताजनक बनी हुई है। मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है। रविवार देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री अशोक चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मंत्री आफाक आलम का कुशल क्षेम जानने पहुंचे। वहीं पूर्णिया में भी मंत्री आफाक आलम के बेहतरी के लिए दुआएं की जा रही है।
बता दें कि पिछले साल 22 अगस्त को महागठबंधन की नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी ने आफाक आलम और मुरारी गौतम को मंत्री बनाने का फैसला लिया। इसके बाद ही कांग्रेस कोटे से आफाक आलम को मंत्री बनाया गया।






