बिहार में नए शिक्षकों को मिलेगा 55000 से अधिक वेतन, BPSC का सिलेबस व एग्जाम पैटर्न समेत मुख्य जानकारी जानिए..
बिहार सरकार ने हाल में ही नई शिक्षक भर्ती नियमावली लागू की है. जिसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में पौने दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. नीतीश कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. बीपीएससी के जरिए इन शिक्षकों की बहाली होगी और अब नए बहाल हुए शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. मई महीने में ही इसका अब विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा.
अब आगे क्या होगा..
बिहार सरकार कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए शिक्षकों की बहाली करेगी. नियुक्ति प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंजूरी दी गयी. तय मूल वेतन के साथ ही भत्ते और पेंशन की स्वीकृति दी गयी है. जिसके बाद अब जल्द ही शिक्षक नियुक्ति के लिए अभियाचना बीपीएससी को भेजी जाएगी. विद्यालय के शिक्षकों को 44 हजार 130 रुपए से लेकर 55 हजार 610 रुपए तक ग्रॉस वेतन मिलेगा. मई में नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो जाएगा.
सरकार पर पड़ेगा खर्च का ये बोझ
बिहार में शिक्षकों की इस बंपर बहाली से राज्य सरकार पर 5994 करोड़ का अनुमानित वार्षिक खर्च केवल प्लस टू स्कूलों के पद सृजन से पड़ेगा. वहीं 4629 करोड़ का अनुमानित खर्च सालाना प्रारंभिक से मध्य स्कूलों के लिए सृजित पद के लिए पड़ेगा.
BPSC के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का इंतजार
वहीं अब शिक्षक अभ्यर्थियों को इस बात का इंतजार है कि आखिर बीपीएससी किस तरह से इस परीक्षा का आयोजन करता है. बता दें कि सभी जिलों से रिक्तियां मंगवाने के बाद बीपीएससी जल्द ही विज्ञापन जारी कर देगी. वहीं सिलेबस और उसके पैटर्न की भी तैयारी चल रही है. जल्द ही बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का सिलेबस और उसका पैटर्न भी तय करेगा.
नई बहाली वाले शिक्षकों का वेतन
- कक्षा 1 से 5 – मूल वेतन 25,000, ग्राॅस सैलरी 44,130 रुपये
- कक्षा 6 से 8 तक- मूल वेतन 28,000 रुपये , ग्राॅस सैलरी 49,050 रुपये
- कक्षा 9 और 10 – मूल वेतन 31,000 रुपये और ग्राॅस सैलरी 53,970 रुपये
- कक्षा 11 और 12 – मूल वेतन 32,000 रुपये और ग्राॅस सैलरी 55,610 रुपये