पुलिस देखकर ताड़ी दुकान से भाग रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, मुजफ्फरपुर में भीड़ ने काटा बवाल; 5 जवान घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस से बचकर भाग रहे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इसके स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और जमकर बवाल काटा। भीड़ की ओर से किए गए पथराव में पुलिस के 5 जवान घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। मामला सदर थाना इलाके का है। पुलिस की तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। भीड़ के उग्र होने के चलते नगर डीएसपी राघव दयाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी जानबचाकर मौके से हटना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक पुलिस सदर थाना इलाके के रामदयालु इलाके में बुधवार शाम छापेमारी के लिए पहुंची। इस बीच ताड़ी दुकान से एक युवक पुलिस के डर से भागने लगा। भागते-भागते वह रेलवे ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सोनू महतो के रूप में हुई है। वह रामदयालु स्टेशन के बगल वाले मोहल्ले में रहता था। सोनू की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा। उन्होंने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बुधवार रात करीब तीन घंटे तक स्थानीय लोग हंगामा करते रहे। सूचना मिलने पर नगर डीएसपी राघव दयाल भी मौके पर पहुंचे, मगर उग्र भीड़ को देखते हुए उन्हें भी पीछे हटना पड़ा। डीएसपी के बॉडीगार्ड को भी पत्थर लगने से चोट आई है।
पुलिस का छापेमारी से इनकार
सोनू के पिता का आरोप है कि उसका बेटा काम करके घर लौट रहा था। पुलिस ने ताड़ी दुकान के पास से उसे दौड़ाया। वह बचने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी ट्रेन से कट गया। हालांकि पुलिस ने ताड़ी दुकान पर छापेमारी से इनकार किया है। डीएसपी राघव दयाल का कहना है कि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग उन्हीं पर छापेमारी का आरोप लगाकर बवाल करने लगे।