सड़ कर गिर रहा है आम का फल तो यह है कारण? पूसा के वैज्ञानिक बोले- इस कीटनाशक का करें छिड़काव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
किसानों की शिकायत है कि इन दिनों आम में काले से धब्बे आते हैं और फिर वह पूरे फल को सड़ा कर गिरा देता है. जिसके कारण आम किसानों की परेशानी बढ़ गई है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह दोन के सटे होने के कारण इस पर रेड हैंडेड कैटरपिलर नामक कीट का प्रकोप होता है. जिससे कि फल खराब हो जाते हैं.
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. (डॉ) एस.के.सिंहप्रधान अन्वेषक, अखिल भारतीय फल अनुसंधान परियोजना एवम सह निदेशक अनुसंधान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर ने बताया किआम के रेड बैंडेड कैटरपिलर कीट का प्रकोप टिकोले की अवस्था से लेकर जब तक फल कच्चा है हो सकता है. बागवान को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
समय से कीट का प्रबंधन नहीं किया गया तो भारी नुकसान
विगत दिनों वर्षा के बाद कही कही से इस कीट के प्रकोप की सूचना प्राप्त हुई है. यह कीट पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा, सीतामढ़ी,शिवहर जिले के आम उत्पादक किसान आम के फ्रूट ब्रोरर यानी फल छेदक कीट के व्यापक आक्रमण से बहुत परेशान है. विगत तीन वर्ष से इस कीट का व्यापक प्रकोप देखा जा रहा है. यदि समय से इस कीट का प्रबंधन नही किया गया तो भारी नुकसान होने की संभावना हैै. ये कीड़ा लार्वा के रूप में दो सटे हुए आम के फलों पर लगता है.
आम का जो भाग सटा हुआ होता है उसी पर लगता है. शुरुआत में ये आम के फल पर काला धब्बा जैसा दाग डाल देता है. यदि समय से इसकी रोकथाम नहीं की गई तो ये फल को छेद कर अंदर से सड़ा देता है, जो कुछ ही दिनों में गिर जाता हैै. इसे रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर भी कहते है.
रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर कीट से 10 से 50% के बीच हानि
रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर (RBMC) एशिया के उष्णकटिबंधीय भागों में आम का एक महत्वपूर्ण कीट है. भारतवर्ष में इस कीट से 10 से 50% के बीच हानि का आकलन किया गया है. इस कीट के अंडे का आकार 0.45 x 0.7 मिमी,रंग दूधिया सफेद , लेकिन 2-3 दिनों के बाद क्रिमसन रंग में बदल जाता है. रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर आम के फलने के मौसम और सबसे अधिक आम के फल में गुठली बनाने के दौरान की एक बहुत बड़ी समस्या है. यहां तक कि छोटे फल (गुठली बनने की पूर्व अवस्था), हरे फल को भी संक्रमित कर सकता है. यह कीट भारत, इंडोनेशिया (जावा और सुलावेसी), म्यांमार, पापुआ न्यू गिनी और फिलीपींस में पाया जाता है.
ऐसे करें उपयोग
रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर आम उत्पादन के लिए एक गंभीर खतरा है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10से 52% हानि, इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में 30-40% और फिलीपींस और दक्षिण-पूर्व एशिया में 40-50% तक होती है.
आम के फल को इस कीट से बचाने के लिए आवश्यक है की बाग़ से सड़े गले और गिरे हुए फल को बाग से इकट्ठा कर बाहर कर नष्ट कर दें. अगर संभव हो तो फल की बैगिंग कर दें. इस कीट के प्रबंधन के लिए क्लोरीनट्रानिलिप्रोएल (कोरिजन) @ 0.4 मिली प्रति लीटर पानी या इमामेक्टिन बेंजेट @ 0.4 ग्राम या डेल्टामेथ्रिन 28 ई.सी.1 मिली./लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से इस कीट की उग्रता में कमी लाई जा सकती है. आम के फल के मटर के बराबर होने पर का छिड़काव करे और दो सप्ताह बाद पुनः दोहराएं.