समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

सड़ कर गिर रहा है आम का फल तो यह है कारण? पूसा के वैज्ञानिक बोले- इस कीटनाशक का करें छिड़काव

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

किसानों की शिकायत है कि इन दिनों आम में काले से धब्बे आते हैं और फिर वह पूरे फल को सड़ा कर गिरा देता है. जिसके कारण आम किसानों की परेशानी बढ़ गई है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह दोन के सटे होने के कारण इस पर रेड हैंडेड कैटरपिलर नामक कीट का प्रकोप होता है. जिससे कि फल खराब हो जाते हैं.

इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. (डॉ) एस.के.सिंहप्रधान अन्वेषक, अखिल भारतीय फल अनुसंधान परियोजना एवम सह निदेशक अनुसंधान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर ने बताया किआम के रेड बैंडेड कैटरपिलर कीट का प्रकोप टिकोले की अवस्था से लेकर जब तक फल कच्चा है हो सकता है. बागवान को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

IMG 20230522 WA0020

समय से कीट का प्रबंधन नहीं किया गया तो भारी नुकसान

विगत दिनों वर्षा के बाद कही कही से इस कीट के प्रकोप की सूचना प्राप्त हुई है. यह कीट पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा, सीतामढ़ी,शिवहर जिले के आम उत्पादक किसान आम के फ्रूट ब्रोरर यानी फल छेदक कीट के व्यापक आक्रमण से बहुत परेशान है. विगत तीन वर्ष से इस कीट का व्यापक प्रकोप देखा जा रहा है. यदि समय से इस कीट का प्रबंधन नही किया गया तो भारी नुकसान होने की संभावना हैै. ये कीड़ा लार्वा के रूप में दो सटे हुए आम के फलों पर लगता है.

आम का जो भाग सटा हुआ होता है उसी पर लगता है. शुरुआत में ये आम के फल पर काला धब्बा जैसा दाग डाल देता है. यदि समय से इसकी रोकथाम नहीं की गई तो ये फल को छेद कर अंदर से सड़ा देता है, जो कुछ ही दिनों में गिर जाता हैै. इसे रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर भी कहते है.

Samastipur Town Page Design 01

रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर कीट से 10 से 50% के बीच हानि

रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर (RBMC) एशिया के उष्णकटिबंधीय भागों में आम का एक महत्वपूर्ण कीट है. भारतवर्ष में इस कीट से 10 से 50% के बीच हानि का आकलन किया गया है. इस कीट के अंडे का आकार 0.45 x 0.7 मिमी,रंग दूधिया सफेद , लेकिन 2-3 दिनों के बाद क्रिमसन रंग में बदल जाता है. रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर आम के फलने के मौसम और सबसे अधिक आम के फल में गुठली बनाने के दौरान की एक बहुत बड़ी समस्या है. यहां तक कि छोटे फल (गुठली बनने की पूर्व अवस्था), हरे फल को भी संक्रमित कर सकता है. यह कीट भारत, इंडोनेशिया (जावा और सुलावेसी), म्यांमार, पापुआ न्यू गिनी और फिलीपींस में पाया जाता है.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

ऐसे करें उपयोग

रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर आम उत्पादन के लिए एक गंभीर खतरा है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10से 52% हानि, इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में 30-40% और फिलीपींस और दक्षिण-पूर्व एशिया में 40-50% तक होती है.

आम के फल को इस कीट से बचाने के लिए आवश्यक है की बाग़ से सड़े गले और गिरे हुए फल को बाग से इकट्ठा कर बाहर कर नष्ट कर दें. अगर संभव हो तो फल की बैगिंग कर दें. इस कीट के प्रबंधन के लिए क्लोरीनट्रानिलिप्रोएल (कोरिजन) @ 0.4 मिली प्रति लीटर पानी या इमामेक्टिन बेंजेट @ 0.4 ग्राम या डेल्टामेथ्रिन 28 ई.सी.1 मिली./लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से इस कीट की उग्रता में कमी लाई जा सकती है. आम के फल के मटर के बराबर होने पर का छिड़काव करे और दो सप्ताह बाद पुनः दोहराएं.

IMG 20230324 WA0187 01

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

IMG 20230513 WA0020

IMG 20230428 WA0067 01 01

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150