पटना से शराब खोजने निकला उड़ा उत्पाद विभाग का ड्रोन खुद हो गया लापता, खोजने वाले को 25 हजार का इनाम
बिहार में शराबबंदी (Bihar Liqour Ban) के बावजूद इससे जुड़े धंधेबाज अपनी हरकतों से बात नहीं आते हैं। शराब के ऐसे ही तस्करों पर एक्शन को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुटा है। ड्रोन के जरिए भी हर इलाके की निगरानी की जा रही। राजधानी पटना से भी एक ड्रोन को उड़ा, जो काफी हाईटेक था। जानकारी के मुताबिक, ये कई किलोमीटर दूर की तस्वीरें क्लिक कर सकता था। हालांकि, छपरा में इस ड्रोन के क्रैश (Bihar Drone Missing News) होने की खबर है। यही वजह है कि इससे अधिकारियों का संपर्क नहीं हो पा रहा। ऐसे में उत्पाद विभाग ने इस ड्रोन की खोज करने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
पटना से उड़ा ड्रोन, छपरा में हुआ गायब
जानकारी के मुताबिक, छपरा में क्रैश हुए ड्रोन की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा। बताया जा रहा है कि ड्रोन बेहद शक्तिशाली था और 100 किलोमीटर तक उड़ान भरने में सक्षम था। फिलहाल ड्रोन के क्रैश होने की सूचना के बाद से ही उत्पाद विभाग की टीम इसकी तलाश कर रही है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि जिस ड्रोन की तलाश की जा रही वो काफी शक्तिशाली था। यही वजह है कि इसकी तलाश को लेकर लोगों से मदद मांगी जा रही। इसी वजह से इनाम का भी ऐलान किया गया है।
ड्रोन खोजने वाले को 25 हजार तक इनाम
उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक, ड्रोन का लास्ट लोकेशन छपरा के पास ही मिला था। यही वजह है कि इसके वहीं किसी जगह पर होने की संभावना है। हालांकि, अब तक इस ड्रोन का पता नहीं चल सका है। ड्रोन की जानकारी देने वाले को इनाम देने का ऐलान किया गया है। जो भी उसके बारे में बताएगा उसे 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं उत्पाद विभाग के उठाए गए कदम की वजह से लोग उसकी तलाश में जुट गए हैं।
आखिर कहां गया उत्पाद विभाग का ड्रोन
वहीं आशंका ये भी है कि जिस जगह ड्रोन गिरा, वहां काफी घना जंगल है। ड्रोन क्रैश हुआ है यही वजह है कि उसे खोजने में दिक्कत आ रही। जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग का ये ड्रोन 4 मई को ही पटना से उड़ा था। छपरा में कहीं गिर गया। अब इस ड्रोन वापस लाने वाले को 25 हजार तक का इनाम देने का ऐलान किया गया है।





