समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: शराब की तस्करी करने वाले 2 दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बस एस्कॉर्ट कर ला रहे थे खेप

सीतामढ़ी एसपी के निर्देश पर दो दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को शराब तस्करी में संलिप्तता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। मुजफ्फपुर पुलिस के द्वारा दोनों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। सस्पेंड हुए दरोगा रामप्रवेश उरांव नगर थाने में जेएसआई और दरोगा जितेन्द्र कुमार सुमन महिला थाने में जेएसआई के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले जितेन्द्र कुमार सुमन महिन्दवारा थानाध्यक्ष व तकनीकी शाखा का कार्यभार संभाल चुके हैं। वहीं दरोगा रामप्रवेश उरांव नानपुर थानाध्यक्ष, एएलटीएफ प्रभारी, तकनीकी शाखा, सोनबरसा थाने में जेएसआई का पद संभालने के बाद नगर में जेएसआई के पद पर कार्यरत थे।

शराब तस्करी में नामजद हुए सीतामढ़ी में कार्यरत दोनों रोगा जितेंद्र सुमन व रामेप्रश्वर उरांव गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए हैं। दोनों का मोबाइल भी बंद है। पुलिस उनके परिजनों से छिपने के ठिकानों के संबंध में जानकारी ले रही है।

IMG 20220723 WA0098

सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार ने दोनों दरोगा और गिरफ्तार सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। तीनों की बर्खास्तगी को लेकर प्रोसीडिंग चलाने का आदेश दिया गया है।

new file page 0001 1

दरअसल, कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर में बस से जब्त 173 कार्टन शराब मामले में सीतामढ़ी डीआईयू के सिपाही अनिमेष कुमार पटेल के अलावा दो दरोगा का भी नाम सामने आया था। दोनों दरोगा समेत आठ धंधेबाजों पर शराब तस्करी के लिए कांटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में मौके से गिरफ्तार हुए सिपाही अनिमेष, धंधेबाज सकिंदर, रामप्रवेश, प्रशांत और अजय कुमार को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

IMG 20230109 WA0007

कांटी थानेदार ने बताई पूरी कहानी

मुजफ्फरपुर में कांटी के थानेदार संजय कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को सीतामढ़ी में कार्यरत दारोगा जितेंद्र सुमन ने कॉल किया। उसने बताया कि सदातपुर में दरभंगा मोड़ के पास एक यात्री बस को कुछ गुंडा किस्म के चुंगी वसूलने वाले युवकों ने घेर लिया है। कृपया पुलिस भेजकर बस को वहां से निकलवा दीजिए। उसके इस सूचना पर कांटी थाने के दरोगा उमाशंकर सिंह को मौके पर भेजा गया। बस घेरने वालों ने बताया कि इसमें शराब है। इसे ये लोग निकालकर ले जाना चाह रहे हैं।

Samastipur Town Page Design 01

कांटी थानेदार को दारोगा जितेंद्र सुमन ने सदातपुर मोड़ के पास से ही कॉल किया था। उसके साथ सीतामढ़ी में पोस्टेड रोगा रामेश्वर उरांव भी मौके पर था।

कांटी थाने के दरोगा उमाशंकर सिंह ने जांच की तो बस में 173 कार्टन शराब मिली। तब मौके पर उन्होंने बस में शराब लेकर आए डीआईयू के सिपाही अनिमेश कुमार पटेल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि जब्त शराब नानपुर थाने के शराब माफिया अनिल महतो ने मंगवाया था। उससे सीतामढ़ी के दोनों दारोगा और डीआईयू में कार्यरत सिपाही भी मिला हुआ है। दोनों दरोगा के साथ मौके पर आए सीतामढ़ी में शराब कांड में वांटेड धंधेबाज सकिंदर को भी गिरफ्तार किया गया। सकिंदर वांटेड रहने के बाद भी सीतामढ़ी पुलिस के साथ था।

IMG 20230324 WA0187 01

तस्करों ने पुलिस को दी पूरे नेटवर्क की जानकारी

कांटी पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों ने पुलिस को बताया कि शराब कांड के मुख्य सरगना अनिल महतो ने उन्हें फोन पर बताया था कि सीतामढ़ी दुर्गा मंदिर के पास दारोगा रामप्रवेश उरांव और दारोगा जितेन्द्र कुमार सुमन बस को अपने अभिरक्षा में लेकर आएंगे। इसमें सभी को बैठ जाने की बात कही गयी थी।

IMG 20230428 WA0067 01 01

तस्करों ने पुलिस को बताया कि ब्रेजा कार से दारोगा जितेन्द्र कुमार सुमन और रामप्रवेश उरांव बस के आगे-पीछे चलेंगे। पुलिस के मुताबिक शराब के सिंडिकेट का सरगना नानपुर थाना क्षेत्र का है। इससे आशंका जताया जा रहा है कि दारोगा रामप्रवेश उरांव के नानपुर थानेदार के पद पर रहने के दौरान शराब तस्करों से मेल बढ़ा। इसके बाद दारोगा शराब तस्करी के इस सिंडिकेट में शामिल हो गए।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

कांटी पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में कहा है कि सीतामढ़ी के नानपुर के शराब माफिया अनिल महतो ने बताया था कि दरोगा रामेश्वर उरांव व दरोगा जितेंद्र कुमार सुमन गाड़ी लेकर सीतामढ़ी दुर्गा स्थान पहुंचेंगे। तुमलोग उस गाड़ी में बैठ जाना। सदातपुर में जितेन्द्र कुमार सुमन खुद कार चलाकर पहुंचा था। उस कार में रामेप्रश्वर उरांव व सकिंदर कुमार था। इनके पीछे एक लाल रंग की स्कॉर्पियो में रामप्रवेश पटेल, प्रशांत कुमार, अजय कुमार व अनिमेष पटेल बैठा था। शराब जब्ती और पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद दरोगा जितेंद्र सुमन और रामेश्वर उरांव कांटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

IMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled