अभिनेता सोनू सूद अपनी दमदार अदाकारी के अलावा लोगों की मदद के लिए भी जाने जाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की काफी ज्यादा सहायता की और उनका यह नेक काम अब भी जारी है।
हाल ही में वह कटिहार (बिहार) के एक इंजीनियर से मिले, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल शुरू किया है। शख्स ने अभिनेता के नाम पर ही इस स्कूल का नाम रखा है। इंजीनियर के इस कदम से सोनू काफी ज्यादा प्रभावित हैं और उन्होंने इस स्कूल के लिए एक नया भवन और वंचित बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में मदद देने का फैसला किया है।
बता दें कि इस साल फरवरी में सोनू को 27 वर्षीय इंजीनियर बीरेंद्र कुमार महतो के बारे में पढ़कर आश्चर्य हुआ कि उन्होंने अनाथ बच्चों की खातिर एक स्कूल खोलने के लिए अपनी फुल टाइम नौकरी छोड़ दी और उन्होंने इसका नाम अभिनेता के नाम पर रखा। 110 बच्चों को मुफ्त शिक्षा और भोजन प्रदान करने के महतो के प्रयास से प्रेरित होकर अभिनेता ने अब महतो का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।
इसके लिए उन्होंने इंजीनियर से मुलाकात कर स्कूल के राशन से लेकर शिक्षा की गुणवत्ता, अमीर और गरीब के बीच शिक्षा की खाई को पाटने के लिए जागरूकता पैदा करने और स्कूल की अन्य जरूरतों को समझने की कोशिश की। दिन के अंत तक, सोनू ने स्कूल के लिए नए भवन पर काम शुरू कर दिया ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा वंचित बच्चों को घर मिल सके। साथ ही अभिनेता ने यह भी सुनिश्चित किया कि बच्चों को तय समय पर खाना मुहैया कराया जा सके।
इस बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा, “शिक्षा तक पहुंच बढ़ाना गरीबी का मुकाबला करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। हमारा उद्देश्य समाज के हाशिए के वर्गों के बच्चों को शिक्षित करना है ताकि उनके पास नौकरी के बेहतर अवसर हो।” उन्होंने कहा, ”उच्च शिक्षा एक ऐसी चीज है जिस पर हम काम कर रहे हैं। अन्य महत्वपूर्ण पहलू पोषण और समग्र कल्याण है, क्योंकि यह स्कूल एक रैन बसेरा भी है।” गौरतलब है कि अभिनेता वर्तमान में देश भर में करीब दस हजार छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…