UP की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री हो ‘द केरल स्टोरी’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की मांग
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म को जहां लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है वहीं इसका विरोध भी हो रहा है. फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म को बंगाल में बैन करने की बात कही है. वहीं तमिलनाडु में थिएटर एंड मल्टीप्लेक्स ओनर्स एसोसिएशन ने फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला किया है.
इधर MP और UP के सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में भी फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग की.
‘The Kerala Story’ को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 9, 2023
गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है- The Kerala Story को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है.
केरल को बदनाम करने की साजिश
इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने राज्य में फिल्म पर बैन लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को कश्मीर फाइल्स के जरिए बदनाम करने के बाद केरल के लोगों को ‘द केरला स्टोरी’के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा फिल्म में तथ्यों को तोड़ृ मरोड़ कर दिखाया गया है. इसलिए नफरत और हिंसा को टालने के लिए पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन किया गया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें आशंका है कि पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए बंगाल फाइल्स बनाने की तैयारी हो रही है.
अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार
पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन करने के बाद भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने फिल्म को बैन करने पर कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी प्रहार है. इससे पूरे देश को गलत संदेश जा रहा है. वहीं ‘द केरला स्टोरी’के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फिल्म को बैन किए जाने के बाद कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है. वहीं फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा है कि जब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है तो फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए.