बुलेट को लेकर कहा जाता है कि यह सबसे ज्यादा तेल पीने वाली बाइक्स में शामिल है लेकिन एक मैकेनिक ने तो इस दावे के उलट एक खास बुलेट बना दी है जिसका माइलेज हैरान करने वाला है. बिहार के एक शख्स का दावा है कि उसने एक ऐसी बुलेट बनाई है जो कि 1 लीटर फ्यूल में 100 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. शख्स का कहना है कि कोई भी आकर उसके इस दावे को चुनौती दे सकता है. हैरानी की बात यह भी है कि बुलेट पेट्रोल नहीं बल्कि डीजल पर चलती है.
दरअसल, ये मैकेनिक बक्सर जिले के रहने वाले हैं जिनका नाम नाजिर है. नाजिर ने जो बुलेट बनाई है उसको लेकर चर्चा है कि बुलेट 100 किलोमीटर का माइलेज देती है. नाजिर ने यह बाइक कबाड़ से बनाई है जिसमें कई वाहनों के पुर्जे इस्तेमाल किए गए हैं. नाजिर के मुताबिक बुलेट के इंजन की क्षमता 350 सीसी है.
कबाड़ से जुटाए बुलेट के कल पुर्जे
डीजल से चलने वाली और 100 किलोमीटर का माइलेज देने वाली यह बुलेट काफी खास मानी जा रहा है. इसे बनाने वाले मिस्त्री नाजिर ने बताया कि कई कबाड़ में जाकर सामान को इकट्ठा किया जिसमें अलग-अलग गाड़ियों के कल पुर्जे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस बुलेट का काफी पावरफुल होने के साथ ही किफायती भी है.
माइलेज बढ़ाने के लिए लगाई खास मशीन
बक्सर के मैकेनिक के मुताबिक इस किफायती बुलेट में चापाकल से लेकर सफारी गाड़ी तक के कल-पुर्जे लगाए गए हैं. साथ ही एक ऐसी मशीन लगाई है जिससे इसका माइलेज 1 लीटर में 100 किलोमीटर तक पहुंचता है. उन्होंने बताया कि वह इस बुलेट की कई बार टेस्टिंग कर चुके हैं. किफायती बुलेट बनाने वाले नाजिर इलाके में काफी पॉपुलर हो गए हैं और उनकी बुलेट देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…