बिहार में 22-23 जून को श्रम भागीदारी समूह की दो दिवसीय जी-20 बैठक होगी। इसमें दुनियाभर से करीब 150 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक को लेकर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि बुधवार को पटना पहुंच जाएंगे। शाम में उनके बिहार संग्रहालय के भ्रमण करने की भी संभावना है। राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही वरीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटना जिला पुलिस बल को ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
कार्यक्रम स्थल के पास रहेंगी दमकल की 50 गाड़ियां
पटना में 21 जून से शुरू हो रही जी-20 की बैठक को लेकर दमकल विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। अगलगी की घटना को रोकने के लिए बैठक और कार्यक्रम स्थल के समीप दमकल की 50 गाड़ियों की तैनाती की जाएगी। दमकल के साथ विभाग के 175 अधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है।
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में लगाए गए 150 मजिस्ट्रेट
जी-20 की बैठक में भाग लेने आ रहे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में 150 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा करीब एक हजार पुलिस अधिकारियों और जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिला प्रशासन ने जी-20 को लेकर कई राउंड बैठकें की जिसमें सुरक्षा इंतजामों को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया।
ज्ञान भवन में डबल लेयर सिक्योरिटी
अधिकारियों का कहना है कि ज्ञान भवन की सुरक्षा दो लेयर में होगी। 22 और 23 जून को पटना के ज्ञान भवन में ही जी 20 की बैठक होगी। इसके मद्देनजर वहां चौबीस घंटे सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पास के आधार पर ही वहां प्रवेश की इजाजत मिलेगा। तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट और पुलिसबल ड्यूटी करेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…