बिहार में आज से शुरू हो गई 1.7 लाख शिक्षकों के पद भर्ती की प्रक्रिया, इस लिंक से करें आवेदन
बिहार में 1,70,461 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार रात 12 बजे के बाद शुरू हो गया. इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा की संभावित तिथि 19, 20 , 26 और 27 अगस्त है. ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित निर्देश आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in/ और www.online.bpsc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है.
पेमेंट से पहले तक रहेगा एडिट करने का ऑप्शन
अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन की विवरणी भरने के बाद उसमें एडिट का अवसर भी दिया गया है, जो परीक्षा शुल्क भुगतान करने के पहले तक उपलब्ध रहेगा. ऑनलाइन भुगतान के बाद अभ्यर्थी उसी समय पुन: लॉगइन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड फील्ड एप्लीकेशन सेक्शन से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख सकता है.
आवेदन भरने के लिए आयोग द्वारा जारी विस्तृत निर्देश पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गलती होने पर दोबारा कर सकते हैं आवेदन
वैसे अभ्यर्थी जिन्हें ऑनलाइन आवेदन भरने और परीक्षा शुल्क का भी भुगतान कर देने के बाद अपने किसी त्रुटि का अहसास हो रहा है, वैसे अभ्यर्थी आवेदन भरने की अंतिम तिथि से पहले किसी भी दिन अपने पहले के आवेदन को रद्द कर सकते हैं. आवेदन रद्द करने के बाद अभ्यर्थी उसी मोबाइल नंबर और इमेल आइडी से दूसरा रजिस्ट्रेशन कर नये सिर से आवेदन भर सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, जनजाति, सभी वर्ग के महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य के लिए 750 रुपये है. साथ ही प्रत्येक पद के लिए अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये भी जमा करना पड़ रहा है.
अपीयरिंग कैंडिडेट को देनी पड़ेगी अंडरटेकिंग
अपीयरिंग कैंडिडेट को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अंडरटेकिंग देनी पड़ेगी, जिसमें यह बताना होगा कि उनकी पात्रता संबंधित परीक्षा निर्धारित तिथि तक संपन्न हो जायेगी. यह अवसर बीएड, डीएलएड, सीटेट, बीटेट या एसटेट जैसे सभी वांछित शैक्षणिक योग्यता या पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिनकी निर्धारित तिथि तक संबंधित परीक्षा संपन्न हो जाती है.