Bihar

बिहार में भीषण गर्मी के बीच आई गुड न्यूज, समस्तीपुर समेत कई जिलों में सोमवार को बारिश का पूर्वानुमान; वज्रपात का भी अलर्ट

पछुआ का प्रबल प्रवाह घटने और पुरवा के प्रभावी होने से राज्यभर के मौसम में रविवार को तेजी से बदलाव आया है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से आंशिक राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रचंड ताप के बीच पुरवाई के प्रभाव से राज्यभर के वातावरण में नमी का संचार हो रहा है। इससे गरज तड़क वाले बादल बनने लगे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को 27 जिलों में मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है। साथ ही किशनगंज में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में सोमवार को औरेंज अलर्ट

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में एक दो जगहों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को इन जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का औरेंज अलर्ट जारी किया है।

इधर रविवार को पटना समेत कई जिलों में आसमान से राहत की बूंदें बरसने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। हालांकि बारिश की मात्रा कम होने से अभी उमस और गर्मी की स्थिति है। पटना समेत प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही का सिलसिला बढ़ने से बारिश की उम्मीद बढ़ी है। सोमवार को राज्य भर में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। साथ ही बारिश की गतिविधियां भी सोमवार और मंगलवार से कई जिलों में बढ़ेंगी। बारिश की गतिविधियां अगले तीन चार दिनों में प्रदेश भर में क्रमिक रूप से बढ़ेंगी। 20 जून से गया, पटना समेत अन्य शहरों में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। वहीं सोमवार को किशनगंज के तैयबपुर में 23 मिमी, ठाकुरगंज में 14.6 मिमी, गलगलिया में 9.4 मिमी और किशनगंज शहर में 5.8 मिमी बारिश हुई।

पटना समेत 15 जिले भीषण उष्ण लहर और उष्ण लहर की रही स्थिति

राज्य के 11 शहरों में रविवार को भीषण उष्ण लहर की स्थिति रही। वहीं पटना समेत पांच जिलों में उष्ण लहर की स्थिति रही। इनमें गया और रोहतास के डेहरी में 44. 5 डिग्री, मोतिहारी में 41.4 डिग्री, शेखपुरा में 44.4 डिग्री, जमुई में 43.7 डिग्री, भोजपुर 45.3 डिग्री, औरंगाबाद में 45 डिग्री, बांका में 42.5 डिग्री, नवादा में 44 डिग्री, नालंदा में 43.4 डिग्री, सीवान के जीरादेई में 42.6 डिग्री के साथ भीषण उष्ण लहर की स्थिति रही। पटना में 42.2 डिग्री, भागलपुर में 42 डिग्री, वैशाली में 42.3 डिग्री जबकि खगड़िया में 40.9 डिग्री के साथ उष्ण लहर की स्थिति रही।

पटना समेत 21 शहरों के तापमान में आई गिरावट 

पटना के अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री, नवादा में 0.1 डिग्री, नालंदा में 0.3 डिग्री, छपरा में 3.9 डिग्री, वैशाली में 0.5 डिग्री, छपरा में 3.9 डिग्री, पूसा में 2.3 डिग्री, शेखपुरा में 0.7 डिग्री, बांका में 1.6 डिग्री, कटिहार में 5.4 डिग्री, किशनगंज में छह डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.4 डिग्री, मोतिहारी में 0.8 डिग्री, जीरादेई में 1.4 डिग्री, वैशाली में 0.5 डिग्री, पूसा में 2.3 डिग्री, दरभंगा में 4.6 डिग्री, सुपौल में 4.2 डिग्री, अररिया में 5.5 डिग्री, पूर्णिया में 6.8 डिग्री, फारबिसगंज में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। जबकि भोजपुर, डेहरी, औरंगाबाद, गया एवं जमुई के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना में दोपहर में दस मिनट तक हुई बारिश

राजधानी में भी रविवार सुबह से आंशिक बादल छाये रहे। दोपहर साढ़े 12 बजे अचानक कुछ इलाकों में बादलों ने डेरा जमाया और झमाझम बारिश हुई। बुद्ध मार्ग सहित पटना के कई इलाकों में दस मिनट तक तेज बारिश हुई। जगदेव पथ, महेन्द्रू और कंकड़बाग सहित अन्य इलाकों में भी आंशिक बारिश हुई। नेहरु पथ (बेली रोड) पर लोग बारिश का जश्न मनाते दिखे। दस मिनट की बारिश में लोग अपार्टमेंट और घर की छतों पर बारिश का आनंद लिया।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में POLICE लिखी लाल बत्ती लगी गाड़ी पलटने के मामले में चालक के शराब पीने की हुई पुष्टि, गिरफ्तार; अन्य फरार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग में पेट्रोल पंप…

41 सेकंड ago

बिहार : नवादा की दलित बस्ती में दबंगों ने मचाया आतंक, ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद 80 घरों में लगाई आग

बिहार के नवादा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने…

24 मिन ago

बिहार: एक ही शख्स के नाम कर दी सरकारी बस स्टैंड के अरबों की 85 कट्ठा जमीन, CO समेत 4 पर प्राथमिकी

बिहार में इन दिनों जमीन सर्वे का काम तेजी से हो रहा है. वहीं इसी…

49 मिन ago

मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी के कई डिब्बे बेपटरी, समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन सेवाएं बाधित, कई गाड़ियां फंसी

मुजफ्फरपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। भिलाई से रेल की ट्रैक को लेकर…

10 घंटे ago

21 सितंबर तक समस्तीपुर जिले के 32 स्कूलों को किया गया बंद, गंगा नदी के खतरे के निशान पार होने पर DM ने दिये आदेश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- गंगा नदी का जलस्तर खतरे के…

12 घंटे ago