Bihar

बिहार में अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा कर रहे नीतीश कुमार, बागमती-बूढ़ी गंडक नदी को जोड़ने को दी मंजूरी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

देश के राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार कहा था कि सपने वे नहीं हैं जो हम नींद में देखते हैं। उन्होंने कहा था कि सपने वह है जो हमें नींद में जाने नहीं देते। हमें सोने नहीं देते। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते एक सपना देखा था कि उनके शासनकाल में देश की नदियां आपस में जुड़ जाएं। देश के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री का ये सपना अधूरा रह गया। यहां तक की 2012 में नदियों को जोड़ने का मसला राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में चयनित भी हुआ। यूपी शासनकाल में इस पर ध्यान नहीं दिया गया। केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद अटल-कलाम के इस सपने को पूरा करने की कोशिश तेज की गई। जिसका उद्देश्य है सूखे और बाढ़ की समस्या से निजात।

नीतीश पूरा कर रहे ‘अटल’ सपना

केंद्र भले अटल-कलाम के सपने पर काम कर रही हो। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बिहार के सीतामढ़ी से सटे सूबे के सबसे छोटे जिले शिवहर में बागमती बूढ़ी गंडक नदी जोड़ने की योजना को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं, सरकार इसके लिए 131 करोड़ रुपये खर्च की स्वीकृति भी दे दी है। उक्त योजना पूरा होने के बाद किसानों के एक बड़े वर्ग के लिए सिंचाई की सुविधा सुलभ और आसान हो जाएगी। किसान खुशहाल होंगे और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। नदी जोड़ वाली यह योजना हजारों किसानों के लिए वरदान की तरह साबित होगा। योजना का प्रत्यक्ष लाभ चार जिलों को मिलेगा।

कैबिनेट से मिल गई है मंजूरी

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में संपन्न कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों के साथ ही जल संसाधन विभाग की शिवहर के पिपराही प्रखंड अंतर्गत बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बलवा धार) के अंतर्गत बेलवा-मीनापुर लिंक चैनल निर्माण कार्य को भी स्वीकृत किया गया।

इसके साथ ही इस योजना का काम शीघ्र धरातल पर प्रारंभ करने के लिए 131 करोड़ रुपये को स्वीकृति भी प्रदान की गई है। राज्य सरकार के इस निर्णय से विशेषकर शिवहर जिले के लोगों में खुशी की लहर है। इस वर्ष शिवहर जिला को एक तरह से दूसरा सबसे बड़ा सरकारी तोहफा मिला है। इससे पहले केंद्र सरकार से सीतामढ़ी – शिवहर रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति मिली थी। इसे जिला के लोगों ने एक बड़ी जीत माना था। नदी जोड़ योजना दूसरी उपलब्धि मानी जा रही है।

इन जिलों के किसानों को लाभ

बताया गया है कि बेलवा-मीनापुर लिंक चैनल का काम पूरा होने के बाद शिवहर जिला के आलावा मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर जिला के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही बाढ़ से हर वर्ष होने वाली फसलों की क्षति से मुक्ति मिलेगी। 68.80 किलोमीटर लंबे इस लिंक चैनल के निर्माण के बाद करीब दर्जन भर पुल – पुलियों को हटाया जायेगा, तो दर्जन भर नये निर्माण कराये जायेंगे।

बताया गया है कि सिंचाई के आलावा मत्स्य पालकों को भी काफी लाभ मिलेगा। योजना का लाभ पूर्वी चंपारण जिले के पताही व पकड़ीदयाल समेत पांच प्रखंडों, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, गाय घाट व मुसहरी प्रखंड, शिवहर जिला के चार प्रखंडों के आलावा समस्तीपुर जिले के एक प्रखंड कल्याणपुर के किसानों को भरपूर सिंचाई की सुविधा मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक 1.35 लाख हेक्टेयर खेत को आसानी से सिंचाई सुविधा मिलेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

एकलव्य की तरह युवाओं का अंगूठा काटा… BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर बिफरे राहुल, नीतीश सरकार को लिया आड़े हाथ

बिहार में BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में…

14 मिनट ago

बिहार: ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर BJP के कार्यक्रम में हंगामा, गायिका देवी ने मांगी माफी; क्यों हुआ विवाद?

बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी…

51 मिनट ago

लालू को संयुक्त राष्ट्र रत्न मिलना चाहिए, RJD सुप्रीमो पर गिरिराज का तंज, बोले- काम ही ऐसा किए

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न…

1 घंटा ago

सोमनाहा में श्री राम चंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सोमनाहा पंचायत में…

2 घंटे ago

बिहार में होगा खेला? नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर, बोले भाई वीरेंद्र – राजनीति में कुछ भी संभव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।…

4 घंटे ago

जनवरी 2025 में राजद करेगा बड़ी बैठक, चुनाव और संगठन को लेकर जानिए क्या चल रही है तैयारी…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सभी…

6 घंटे ago