बिहार सरकार अब सड़कों पर गाड़ियां लेकर स्टंट करने वालों पर एक्शन लेने के मोड में आ गयी है. गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बाइकर्स गैंग के शिकार हुए तो पूरा सरकारी महकमा सकते में आ गया. आनन-फानन में पटना के एसएसपी से लेकर ट्रैफिक एसपी तक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्कुलर रोड को वन वे कर दिया है. सीएम की सुरक्षा में हुई इस चूक की उच्च स्तरीय जांच चल रही है.
इधर, बिहार सरकार स्टंटबाजी के खिलाफ एक्शन में आ चुकी है. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने सख्त लहजे में कहा है कि बाइकर्स हर हाल में दबोचे जायेंगे. स्टंटबाजों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क आम लोगों की सुविधा के लिए बनी हैं. सड़क नियमों को ठेंगा दिखाकर स्टंट्स करना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जगह-जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं. उसकी मदद से इन बाइकर्स की पहचान कर कड़ी कार्रवाई होगी.
सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़ने के बाद दोनों बाइकर्स ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सीएम सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस टीम उन्हें सचिवालय थाना ले गयी है. पटना के एसएसप राजीव मिश्रा भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गये और सुरक्षा में तैनात जवानों से पूरी जानकारी ली. इसके बाद एसएसपी खुद सचिवालय थाना पहुंचे हैं और दोनों बाइकर्स से पूछताछ कर रहे हैं. बाइकर्स की पहचान अभी तक गु्प्त रखी गयी है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…
समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…