हाफ पैंट, नंगे पैर सीओ को उठाकर ले गई निगरानी की टीम; 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा; 50 हजार की थी डिमांड
बिहार का एक और अफसर रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा गया है। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे सीतामढ़ी जिला के डुमरा सीओ को विजिलेंस की टीम ने 25 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार की सुबह डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश के कैलाशपुरी स्थित आवास पर विजिलेंस ने छापेमारी की। टीम उसे हाफ पैंट, टी-शर्ट और नंगे पैर ही अपने साथ उठाकर ले गई।
जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर सीओ ने 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसी बीच पीड़ित ने विजिलेंस से संपर्क करके सारी कहानी बताई। टीम ने आज सीओ के कैलाशपुरी स्थित आवास पर छापा मारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सर्किट हाउस में विजिलेंस के वरीय अधिकारी डीएसपी गोपाल कृष्णा ने बताया कि गौरी शंकर सिंह इस मामले के परिवादी हैं। उनकी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण किया था। उसको खाली कराने के लिए कई महीने से लगातार सीओ से कंप्लेन की गई।
सीओ ने जब नहीं सुना तो डीएम तक परिवादी ने दो बार लोक शिकायत निवारण के जरिए शिकायत की। लोक शिकायत जिला पदाधिकारी सह डीएम ने दोनों बार जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया। बावजूद अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ तो परिवादी गौरी शंकर सिंह ने सीओ चंद्रजीत प्रकाश से गुहार लगाई।
इधर, सीओ ने 50 हजार रुपए की डिमांड की। आज 25 हजार देने के लिए बुलाया। इस दौरान ही उनको दबोच लिया गया। बता दें कि विजिलेंस की टीम गिरफ्तारी के बाद आज उसे निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।