बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में दारोगा के पदों पर भर्ती की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी कर ले अप्लाई
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा (SI) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे जिसके आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। बीपीएसएससी एसआई भर्ती के इस अभियान में कुल 66 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों चयन किया जाना है। बीपीएसएससी एसआई भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की एसआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन सिर्फ 4 जून 2023 तक ही किए जा सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी बहुत ही सावधानी से और कम समय में आवेदन कर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीपीएसएससी एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 मई 2023 से शुरू हुए थे और कल (4 जून 2023) आवदेन की अंतिम तिथि है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आवेदन योग्यता-
किसी भी विषय से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को सलाह है आवेदन योग्यता व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए आगे दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
आयु सीमा –
20 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न:
प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा । मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे । प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा। द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन का होगा जो सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से सम्बन्धित होगा । प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जायेगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें