बिहार के इन जिलों में आज अति भारी बारिश का अलर्ट, ठनका गिरने की भी आशंका
बिहार में मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई है। इससे राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन राज्यभर में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। चार जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 9 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। पटना में भी झमाझम के आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है। खराब मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के कुछ इलाकों में अति भारी बरसात हो सकती है। साथ ही कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। राज्यभर में गरज-तड़क की स्थिति बनी रहेगी।
बारिश का दौर शुरू होने के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों ने धान समेत अन्य फसलों की रोपाई शुरू कर दी है। हालांकि, दक्षिण बिहार के लोगों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 48 घंटे के बाद राज्यभर में मॉनसून संबंधी गतिविधियां में कमी आएगी। बारिश का दौर थमने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।