बिहार: जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को वीडियो वायरल करने की धमकी, युवती ने मांगे मांगे दो करोड़ रुपये
बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को एक युवती ने दो करोड़ रुपये नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी है। सांसद ने इस संबंध में पटना के शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि उन्हें तीन अलग-अलग नंबरों से इस तरह की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वालों ने उन्हें कहा कि अगर वे रुपये नहीं देंगे तो उनके वीडियो और फोटो को इंटरनेट और परिवार वालों के बीच वायरल कर दिया जाएगा। एक युवती के अलावा कई लोग कॉल कर रहे हैं। ये फोटो और वीडियो एडिट किए गए हैं।
केस दर्ज होने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उन सभी नंबरों की पड़ताल की जा रही है जिससे सांसद को धमकी भरे कॉल किए गए। पुलिस ने सभी नंबरों का टावर लोकेशन निकाला है। सूत्रों की मानें तो जिन नंबरों से सांसद को धमकी दी गई, वे सभी बिहार के बाहर के हैं। प्रथम दृष्टया यह करतूत साइबर अपराधियों की लग रही है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इसके पीछे किसका हाथ है।
बताया जा रहा है कि सांसद सुनील कुमार पिंटू के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तस्वीर लेकर उसे एडिट कर दिया गया। पटना पुलिस ईओयू के साइबर सेल की मदद ले रही है। साइबर अपराधी फर्जी नंबरों का इस्तेमाल भी करते हैं। पुलिस से बचने के लिए इंटरनेट कॉलिंग भी की जाती है।





