बिहार में एकबार फिर से सियासी फेरबदल हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी(Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) ने खुद को महागठबंधन से अलग कर लिया है और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं अब जीतन राम मांझी के इस फैसले को लेकर नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जदयू विधायक रत्नेश सदा संतोष सुमन की जगह पर मंत्री बने. उन्होंने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने जीतन राम मांझी के अलग होने के मामले व संतोष सुमन के द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया.
नीतीश कुमार ने संतोष सुमन के उस आरोप का जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि नीतीश कुमार हम पार्टी को जदयू में विलय कराने के लिए कह रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा कि मैने विलय के लिए जरूर बोला था. सीएम बोले की जीतन राम मांझी को मैने ही बोला था कि आपको जदयू में विलय करना है या महागठबंधन से जाना है? सीएम ने कहा कि अगर वो यहां होते तो इधर की बात भाजपा को पहुंचाते.
नीतीश कुमार ने एकतरह से जीतन राम मांझी पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया. नीतीश कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होना चाहते थे. लेकिन वो जिस तरह कभी भाजपा नेताओं से जाकर मिलते थे और कभी इधर आते थे तो भी बताते रहते थे. उन्होंने कहा कि हम सबकुछ जान रहे थे. मेरे पास जब मिलने आए तो हमने कह दिया था कि आपको हमने बनाया है. या तो आप विलय करा लिजिए या फिर अलग हो जाइए. इसपर जीतन राम मांझी ने अलग होने का फैसला लिया.
सीएम ने कहा कि अगर जीतन राम मांझी विपक्षी दल की बैठक में शामिल रहते तो इधर की बात भाजपा को बताते. सीएम ने कहा कि जीतन राम मांझी के जाने से महागठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. विपक्ष पूरी तरह एकजुट है. वहीं जदयू विधायक रत्नेश सदा की तारीफ करते हुए कहा कि उसी दिन हमने तय कर लिया था कि रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जाएगा. आज शपथ ग्रहण करा दिया गया.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…
समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने…