Bihar

मांझी के बेटे से जबरन लिया गया इस्तीफा; 23 जून को रिजाइन देकर विपक्षी एकता की बैठक का माहौल बिगाड़ते; नीतीश बोले-वह मुखबिरी करते

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

नीतीश कैबिनेट में SC-ST कल्याण मंत्री और जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष सुमन ने खुद से इस्तीफा नहीं दिया था। उनसे CM नीतीश कुमार ने इस्तीफा लिया था। इस बात की पुष्टि तब हो गई, जब नीतीश कुमार ने आज खुद कहा कि विपक्षी एकता की बैठक में वे रहते तो मुखबिरी करते। यहां की रणनीति बीजेपी को जाकर बता देते। इधर, जीतन राम मांझी ने एनडीए की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। बेटे संतोष सुमन ने कहा कि मोदी जैसा कोई नहीं। विपक्षी एकता पर भी तंज कसा।

अब जानिए…क्या रही मांझी के महागठबंधन से एक्जिट की वजह

दरअसल, हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के बयान लगातार महागठबंधन के खिलाफ आ रहे थे। यह बात महागठबंधन के नेताओं को रास नहीं आ रही थी कि मांझी विपक्षी एकता की बैठक से पहले सीट बंटवारे की बात क्यों कर रहे हैं? महागठबंधन के नेताओं को यह बात भी नहीं पच रही थी कि मांझी अपने इलाके के विकास के लिए भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह से क्यों मिलने गए थे?

जीतन राम मांझी पर जदयू ने पैनी निगाह रखी थी। पता यह लगाया गया कि आखिर वह किसके इशारे पर यह सब कर रहे हैं। जब पता चला कि मांझी बड़े गेम में शामिल हैं तो जदयू के नीचे से जमीन खिसक गई। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतोष सुमन मांझी का इस्तीफा लेना बेहतर समझा।

3 वजह…CM नीतीश ने 23 जून से पहले ले लिया इस्तीफा

जदयू के आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि मांझी के 5 सीटों की मांग से महागठबंधन असमंजस में था। ऐसे में विपक्षी एकता की बैठक से पहले जीतन राम मांझी के यह बोल महागठबंधन के नेताओं को ज्यादा रास नहीं आ रहे थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता को साधने में लगे हैं। 17-18 पार्टियों को एक मंच पर लाकर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के सामने चुनौती खड़ा करना चाहते हैं। ऐसे में मांझी का यह बयान नीतीश कुमार को रास नहीं आया। उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि वह अपनी पार्टी का विलय जदयू में कर दें। इसके लिए मांझी राजी नहीं हुए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूसरी बात तब पता चली, जब मांझी पर जदयू ने पैनी नजर रखना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि महागठबंधन और विपक्षी एकता की होने वाली हर खबर भाजपा आलाकमान के पास जा रही है। महागठबंधन की हर गुप्त बैठक की खबर भाजपा नेताओं को लग जाती थी। अंदर क्या कुछ होता था, वह बाहर पता चल जाता था।

मुख्यमंत्री जब भी मीटिंग करते थे, तमाम नेताओं मोबाइल बाहर रखने का निर्देश दे दिया जाता था। कोई भी गजट सीएम हाउस ले जाने की मनाही होती थी। इसके बावजूद भी बात भाजपा तक पहुंच जाती थी। जदयू की जांच में पता चला कि ‘हम’ की तरफ से यह बातें लीक की जा रही हैं।

नीतीश कुमार को तीसरा झटका तब लगा, जब उन्हें पता चला कि मंत्री संतोष सुमन 23 जून को ही इस्तीफा देने वाले हैं। उस दिन ही पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने वाली थी। बैठक के पूरे स्वरूप को खराब करने और उसके मैसेज को लोगों तक न पहुंचने देने के लिए यह बड़ा दांव जीतन राम मांझी ने खेलना चाहा था।

23 तारीख को संतोष मांझी इस्तीफा देते तो विपक्षी एकता की खबरें दब जाती। ऐसे में नीतीश कुमार ने विजय चौधरी को निर्देश दिया कि वह संतोष सुमन से इस्तीफा ले लें। इसके बाद ही विजय चौधरी ने संतोष सुमन को अपने आवास पर बुलाकर उनसे इस्तीफा ले लिया।

इधर, हम का एक कदम एनडीए की ओर

हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी अपने पुत्र पूर्व मंत्री डॉ. संतोष सुमन के साथ 19 जून को दिल्ली जाने वाले हैं। वहां भाजपा के टॉप लीडरशिप से मुलाकात करेंगे। पटना में संतोष सुमन ने यहां तक कह दिया है कि PM मोदी जैसा कोई नहीं है। 23 जून को विपक्षी पार्टियां लॉटरी से पीएम पद का उम्मीदवार खोजेंगी।

Avinash Roy

Recent Posts

जानें किस लापरवाही के कारण सिंघिया के थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया निलंबित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…

22 मिनट ago

समस्तीपुर: सोशल मीडिया पर पर फेक आईडी बनाकर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का पोस्ट वायरल, FIR दर्ज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…

26 मिनट ago

समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…

43 मिनट ago

विद्यापतिनगर के सुमित ने ISRO की प्रतियोगी परीक्षा पास की, वैज्ञानिक का पद किया प्राप्त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…

55 मिनट ago

समस्तीपुर में DPO ने नौ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से पूछा स्पस्टीकरण, जानें क्या है मामला…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…

9 घंटे ago

दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के परिवार को भी अपराधियों ने उजारा; दिव्यांग पत्नी, दो छोटे-छोटे बच्चे और बूढ़ी मां पर टूटा दुःखों का पहाड़

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने…

10 घंटे ago