तेजप्रताप बोले- दिल्ली में शाह से मिलने पहुंचे मांझी की चप्पल खुलवा दी गई;उन के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया?
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और बिहार सरकार के वन एंव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि लालू यादव अमित शाह और पीएम मोदी के असली गुरु हैं। अमित शाह से मिलने के दौरान जीतन राम मांझी की चप्पल खुलवा दी गई। तेज प्रताप ने कहा कि मांझी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया? दलितों के साथ ये अत्याचार क्यों हुआ?
तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि धर्म को आगे करके भाइयों को लड़वाया जा रहा है। देश को तोड़ने की कोशिश हो रही है। आप लोग एकजुट होकर रहिए। तेज प्रताप ने कहा कि मेरे विभाग से जुड़ी समस्या हो तो मुझ से मीलिए। मैं जनता की परेशानियों को दूर करता हूं। तेज प्रताप यादव ने ये बातें राजद कार्यालय में आदिवासी सम्मेलन का उद्घाटन के दौरान कहीं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें कढ़ी-चावल बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि कांति देवी मेरी मां के समान हैं। मैं जब भी उनके घर जाता था वे कढ़ी-चावल खिलाती थीं।
हालांकि राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कार्यक्रम का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू यादव करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शामिल होने की बात कही गई थी, लेकिन वो दिल्ली रवाना हो गए। लालू यादव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।
पार्टी की तरफ से बताया गया कि इस कार्यक्रम के जरिए आदिवासियों को एकजुट करना, पार्टी से जोड़ना। आरजेडी का मुख्य उद्देश्य है। झारखंड बनने के बाद बिहार में रह रहे आदिवासी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उनकी समस्याओं के निपटारे की बात भी इसमें हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र साह गौड़ ने किया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के नेता, पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता ने भाग लिया। कार्यक्रम के लिए तोरण द्वार और होर्डिंग भी लगाए गए थे।