Bihar

सियासी हलचल: नीतीश कुमार के बाद सुशील मोदी के राजभवन पहुंचने से बिहार में अटकलें

बिहार की सियासत में एकाएक तब हलचल होती दिखी जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंच गए. नीतीश कुमार के राज्यपाल से मिलने का क्या उद्देश्य था यह स्पष्ट तौर पर सामने आया भी नहीं था कि भाजपा के सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी राज्यपाल से मिलने पहुंच गए.

कुछ देर पहले नीतीश कुमार के राज्यपाल से मिलने के बाद अचानक सुशील मोदी का वहां पहुंच जाने से बिहार की राजनीतिक में अटकलबाजियां होने लगीं. राजनीतिक कयासबाजियों के बीच सीएम नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात को औपचारिक बताया जाता रहा, लेकिन सियासी गर्माहट कम नहीं हुई.

दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होने वाा है इसको लेकर ही सीएम नीतीश राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने राजभवन में राजेंद्र मंडपम के चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. दरअसल, राजभवन में निर्माण कार्य का जिम्मा राज्य सरकार के हिस्से होता है.

वहीं, दूसरी अटकल है कि सीएम नीतीश राजभवन इसलिए गए क्योंकि वे जल्द ही कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. बता दें कि पिछले दिनों विपक्षी एकता की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार कैबिनेट में कांग्रेस के दो नेताओं को शामिल करने की बात कही थी. लेकिन, आगे आगे नीतीश कुमार और पीछे-पीछे सुशील मोदी के राजभवन पहुंचने से सियासी हलचल तो जरूर तेज होती दिख रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में महागठबंधन से अलग होने की चिट्ठी सौंपने के लिए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान मांझी और राज्यपाल के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई थी. इसके चंद दिनों बाद ही जीतन राम मांझी ने पाला बदलते हुए अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एनडीए में जाने की घोषणा कर दी थी.

Avinash Roy

Recent Posts

पूरी 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर अड़े छात्र, पटना में अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता की प्रीलिम्स परीक्षा जो 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 केंद्रों…

8 मिनट ago

बिहार में एके-47 की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले को लेकर मुखिया और अधिवक्ता समेत 6 जगहों पर NIA की छापेमारी

बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में NIA की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी…

54 मिनट ago

बिहारवालों के लिए गुड न्यूज, अब सभी गांवों-शहरों में 24 घंटे रहेगी बिजली; कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम

बिहार के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है, अब राज्य में बिजली की लुकाछिपी…

2 घंटे ago

बिहार: कंबल में लिपटी महिला का स्टेशन मास्टर ने जारी किया डेथ मेमो, पोस्टमार्टम कराने पहुंची पुलिस तो बोली जिंदा हूं

बिहार में लापरवाही की सारी हदें पार कर एक जीवित महिला के पोस्टमार्टम का फरमान…

3 घंटे ago

समस्तीपुर: रात को पिता ने बाहर जाने से किया मना और मां ने छीन लिया मोबाइल, सुबह पेड़ से लटका मिला बेटा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/अंगारघाट :- समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र…

3 घंटे ago