‘पुल गिरने के सबसे बड़े जिम्मेदार नीतीश कुमार’, RJD विधायक बोले- अपने हिसाब से सरकार चलाते हैं CM
बिहार के भागलपुर के अगुवानी में पुल गिरने पर विपक्ष सरकार पर हावी है और लगातार इस मामले की जांच करवाने की मांग सीबीआई से कर रहा है. तेजस्वी यादव के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों पर भी विपक्ष निशाना साधा रहा है वहीं अब सरकार के सहयोगी दलों के लोग भी इस मामले में नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं और बीजेपी की तमाम मांगों को जायज बता रहे हैं.
ताजा मामला बिहार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह से जुड़ा है. सुधाकर सिंह ने भी नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगुवानी घाट पुल गिरने के सबसे बड़े जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं. प्रधान सचिव पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगना चाहिए.
पूर्व मंत्री और राजद विधायक ने कहा कि जदयू का MLA अगर पथ निर्माण विभाग के सचिव पर सवाल खड़ा कर रहे हैं तो उन्हें अपने नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाना चाहिये.
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी का नीतीश कुमार पर आरोप सही है कि नीतीश कुमार तमाम मंत्रालय में काम नहीं होने देते. अपने हिसाब से सरकार चलाते हैं और अपने हिसाब से मंत्रालय चलाते हैं. मंत्रियों का कोई कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. सुधाकर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार की जनता ये तय कर ले कि मुख्यमंत्री कौन होगा. आरजेडी की ओर से यह बात क्लियर है कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होंगे.