बिहार: पांचवी के छात्र को सिगरेट पीता देख शिक्षक हुआ आग बबूला, कपड़े उतरवाकर बेरहमी से पीटा, हुई मौत
बिहार के मोतिहारी में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत हो गई। 14 साल के बच्चे की गलती बस इतनी थी कि वो सिगरेट पी रहा था। बच्चे को टीचर ने बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मामला मधुबन थाना इलाके का है। यहां हरदिया पुल के पास रेसिडेंशियल मधुबन राइजिंग स्टार प्रेप स्कूल में बजरंगी पांचवी का छात्र था।
बच्चे की मौत के बाद परिवार ने स्कूल के चेयरमैन सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को अरेस्ट नहीं किया है। दबी जुबान से लोग दोनों ही पक्षों में समझौता होने की भी बात कर रहे हैं।
बेल्ट से बेहोश होने तक मारा
घटना शनिवार को मधुबन थाना इलाके के हरदिया पुल के पास की है। बंजरिया गांव के हरि किशोर यादव का 14 साल का बेटा था। वह हरदिया पुल पर छिपकर सिगरेट पी रहा था। सिगरेट पीते हुए उसके स्कूल के चेयरमैन विजय यादव ने देख लिया। उसे पकड़कर स्कूल ले गए, जहां कपड़ा खोल कर बजरंगी की बेल्ट से जमकर पिटाई की। इससे वह बेहोश हो गया।
फिर उसे मधुबन के निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया, लेकिन वहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मोबाइल बनवाने गया था: मां
बजरंगी की मां ओशमीला देवी के अनुसार गर्मी की छुट्टियों में वह घर पर आया हुआ था। दो महीने पहले ही उसका एडमिशन रेसिडेंशियल मधुबन राइजिंग स्टार प्रेप स्कूल में करवाया था।
शनिवार को करीब दस बजे दिन में मोबाइल बनवाने के लिए मधुबन की ओर निकला था। मुझे घटना के बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा था।
सीधे मुजफ्फरपुर ले जाने की बात कही। मैंने पूछा कि क्या हुआ है। लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। जब वहां गई तो पता चला कि मेरे बेटे की मौत हो गई है। मेरे बेटे की हत्या चेयरमैन विजय यादव ने किया है।
बहन बोली, विजय सर ने बेल्ट से मारा
बजरंगी की बहन मीना ने कहा कि वह सुबह में पैसा लेकर मोबाइल लाने गया था। मोबाइल लेकर आने के दौरान हरदिया पुल के पास सिगरेट पी रहा था। वहां विजय सर ने उसको पकड़कर लिया और बहुत पीटा।
बेहोश होने पर उसे मधुबन ले गए, वहां से मुजफ्फरपुर, मौत होने के बाद हम लोगों को बताया।
घटना के बाद स्कूल के चेयरमैन सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को भेज दिया है।