नालंदा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पति-पत्नी और वो के बीच जमकर लात घुसे चले। इस दौरान अस्पताल परिसर में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वहां मौजूद लोग दो पत्नियों और पति के बीच हो रही लड़ाई को देख हैरान थे। इस दौरान दोनों महिला की सास भी वहां मौजूद थी। जो दोनों बहूओं की लड़ाई को छुड़ाने में लगी थी। वही पहली पत्नी अपने पति की पिटाई कर रही थी और साथ में प्रेग्नेंट सौतन को भी चप्पलों से पीट रही थी। पति-सास और दो पत्नियों की बीच सड़क पर हो रही इस लड़ाई को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल बिहारशरीफ के रहने वाले प्रेमजीत साव ने पहली बीवी के रहते दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी जुली से दो बच्चे रहने के बाद उसने नवादा की अनीसा से दूसरी शादी कर ली थी। अनीसा के प्रेग्नेंट होने के बाद उसे महिला डॉक्टर से दिखाने के लिए प्रेमजीत साव बिहारशरीफ सदर अस्पताल आया था। इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी को लग गई फिर क्या था वह भी अस्पताल में पहुंच गयी और जैसे से पति के साथ अनीसा को देखा तो जुली हत्थे से बाहर हो गयी। पैर से चप्पल निकाला और पति और सौतन की जमकर धुनाई करने लगी। इस दौरान जुली ने पति प्रेमजीत की भी पिटाई कर दी।
दो सौतन के बीच हो रही मारपीट को देख लोग भी हैरान रह गये। इसी बीच दोनों की सास भी पहुंच गयी। बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। तभी अस्पताल में तैनात गार्ड ने समझा-बुझाकर चारों को शांत कराया। प्रेमजीत पहली पत्नी को खर्च देने को तैयार है लेकिन उसके साथ रहने को तैयार नहीं है।
प्रेमजीत का कहना था कि वह अपनी पहली बीवी से बहुत परेशान है। 10 साल में ऐसा कोई दिन नहीं होगा कि पहली पत्नी उसकी पिटाई नहीं की हो। वह उसे इज्जत नहीं देती थी। हमेशा मुझपर हाथ उठाती रहती है। हम उसका गुलामी नहीं कब तक सहेंगे। इसलिए हमने दूसरी शादी कर ली है। एक घर में रहेगा और दूसरा बाहर में रहेगा। हम दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।
जबकि पहली पत्नी जुली ने पति के सारे आरोप को गलत बताया कहा कि दस साल पहले सास ससुर ने मेरी शादी गायत्री मंदिर में कराई थी हम पति के साथ रहना चाहते हैं लेकिन पति ने बिना बताये दूसरी शादी कर ली है अब दूसरी बीवी प्रेग्नेंट हो गई है जिसे डॉक्टर से दिखाने के लिए वह अस्पताल लेकर पहुंचा है। वह कहता है कि हम मर्द हैं दो नहीं चार शादी करेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर /विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाने की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर के चर्चित समाजसेवी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर…