बिहार: पुलिस से मुठभेड़ में दो डकैत ढेर, बम से हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी भी घायल
देर रात्रि बिहार के मोतिहारी पुलिस व डकैतों में मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया है। साथ ही इस कार्रवाई में पुलिस ने डकैतों के पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है। वहीं इस मुठभेड़ में डकैतों के फेंके बम से तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।जिसमे एक पुलिस कर्मी की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
मामले में मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के डकैत किसी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा हुए है। एसपी ने सदर डीएसपी व सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में पीपरा कोठी,घोड़ासहन,चिरैया सहित टेक्निकल सेल के अखिलेश मिश्र,ज्वाला सिंह सहित पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर भेजा गया। पुलिस को देखते ही डकैतों ने पुलिस पर बमबारी करना शुरू कर दिए।
जिसमें तीन पुलिस कर्मी को बम लगा। उसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्रवाई में गोली चलाई। जिसमें दो डकैत ढेर हो गए । पुलिस ने डकैतों के पास से भारी मात्रा में बम,पिस्टल,गैस सिलिंडर ,डकैतों के चप्पल सहित समान को बरामद किया है। पुलिस करवाई में जुटी है।
बता दें कि हाल के दिनों में लगातार डकैती की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसके बाद पुलिस की परेशानी बढ़ी हुई थी। ऐसे में बीती रात की कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।