रोहतास जिले में सोन नदी पर बने पुल के पिलर में एक पुल के पिलर के बीच फंसे हुए 12 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका. करीब 21 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को तो पिलरों के बीच से निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन कल से जुटी हुई थी. गुरुवार शाम करीब पांच बजे आखिरकार रेस्क्यू टीम बच्चे को बाहर निकाल लायी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खिरियांव गांव के वार्ड- 8 निवासी शत्रुघन प्रसाद उर्फ भोला साह का 12 वर्षीय रंजन कुमार तीन भाइयों में बीच का है, जो मानसिक रूप से कमजोर भी है. वो दो दिनों से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच परिजनों को किसी से सूचना मिली कि उनका बेटा सोन नदी के पुल में फंस हुआ है.
परिजन जब वहां पहुंचे तो पता चला कि कबूतर के बच्चे को पकड़ने के लिए 12 वर्षीय रंजन कुमार पुल के पिलर के बीच में चला गया है. वहां जाकर बच्चा फंस गया था. इसके बाद यह खबर आग की तरफ पूरे इलाके में फैल गई. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
12 साल का रंजन बुधवार की दोपहर को सोन नदी के पास खेल रहा था. इसी दौरान रंजन की नजर एक कबूतर पर पड़ी. रंजन उसे पकड़ने के लिए पुल के उस पिलर के पास चला गया, जो दीवार से बिल्कुल सटा सा था. पुल और दीवार के बीच में बहुत कम जगह थी. इसमें से कबूतर पकड़ने लिए लिए बच्चा घुस गया, लेकिन बच्चा पिलर के पार नहीं जा सका और बीच में अटक गया.
बच्चा डर की वजह से रोने लगा. इतने में वहां से गुजर रही एक महिला ने बच्चे को फंसा देखा, तो गांव वालों को खबर दी. फिर पुलिस प्रशासन के पास इसकी सूचना पहुंची. सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. गुरुवार को रेस्क्यू की टीम ने बच्चे को बाहर तो निकाल लिया, लेकिन मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…