Bihar

पुल के पिलर में फंसे बच्चे की मौत, करीब 21 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया था

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

रोहतास जिले में सोन नदी पर बने पुल के पिलर में एक पुल के पिलर के बीच फंसे हुए 12 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका. करीब 21 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को तो पिलरों के बीच से निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन कल से जुटी हुई थी. गुरुवार शाम करीब पांच बजे आखिरकार रेस्क्यू टीम बच्चे को बाहर निकाल लायी.

कबूतर के बच्चे को पकड़ने गया था

घटना के संबंध में बताया जाता है कि खिरियांव गांव के वार्ड- 8 निवासी शत्रुघन प्रसाद उर्फ भोला साह का 12 वर्षीय रंजन कुमार तीन भाइयों में बीच का है, जो मानसिक रूप से कमजोर भी है. वो दो दिनों से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच परिजनों को किसी से सूचना मिली कि उनका बेटा सोन नदी के पुल में फंस हुआ है.

परिजन जब वहां पहुंचे तो पता चला कि कबूतर के बच्चे को पकड़ने के लिए 12 वर्षीय रंजन कुमार पुल के पिलर के बीच में चला गया है. वहां जाकर बच्चा फंस गया था. इसके बाद यह खबर आग की तरफ पूरे इलाके में फैल गई. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

पिलर के बीच ये 30 घंटे बाद निकला

12 साल का रंजन बुधवार की दोपहर को सोन नदी के पास खेल रहा था. इसी दौरान रंजन की नजर एक कबूतर पर पड़ी. रंजन उसे पकड़ने के लिए पुल के उस पिलर के पास चला गया, जो दीवार से बिल्कुल सटा सा था. पुल और दीवार के बीच में बहुत कम जगह थी. इसमें से कबूतर पकड़ने लिए लिए बच्चा घुस गया, लेकिन बच्चा पिलर के पार नहीं जा सका और बीच में अटक गया.

बच्चा डर की वजह से रोने लगा. इतने में वहां से गुजर रही एक महिला ने बच्चे को फंसा देखा, तो गांव वालों को खबर दी. फिर पुलिस प्रशासन के पास इसकी सूचना पहुंची. सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. गुरुवार को रेस्क्यू की टीम ने बच्चे को बाहर तो निकाल लिया, लेकिन मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

Avinash Roy

Recent Posts

कर्पूरीग्राम के दो शिक्षकों को मिला शिक्षक सम्मान पुरस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय के दो…

14 मिन ago

समस्तीपुर: कमरे के अंदर छात्र ने कनपटी में गोली मारकर खत्म की अपनी जीवन-लीला, नगर पुलिस जांच में जुटी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- नगर थाना अंतर्गत माधुरी चौक गली…

28 मिन ago

रामविलास पासवान के शिलापट्ट से गटर ढकने पर भड़के चिराग, कहा- ‘मेरे नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं’

अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नजर आ रहा था कि…

60 मिन ago

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा डेटा टैरिफ प्लान में बेतहाशा बढ़ाई गई दर के खिलाफ AISA ने जुलूस निकाल किया विरोध

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा जिला कमेटी के…

1 घंटा ago

समस्तीपुर स्टेशन पर LN मिश्रा की ब’म मारकर ह’त्या मामले में उम्रकैद काट रहे ह’त्यारों की अपील, नवंबर में अदालत करेगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वह पूर्व रेल मंत्री एल.एन. मिश्रा की हत्या के मामले…

2 घंटे ago