विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार खुद पहुंचे और कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया. आज शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की पहल पर सीएम आवास में विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को सत्ता की गद्दी से दूर रखने के लिए रणनीति तैयार होगी.15 दलों के अध्यक्ष और शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.
पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने आए राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक घंटे रहेंगे. शुक्रवार को पटना पहुंचे राहुल गांधी सीधे सदाकत आश्रम जायेंगे. 11 बजे के करीब वो सदाकत आश्रम से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकलेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व केसी वेणुगोपाल भी हैं.
कांग्रेस नेताओं के आगमन को लेकर सदाकत आश्रम को पूरी तरह से सजाया गया है. आश्रम के चप्पे- चप्पे पर सभी नेताओं ने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने को लेकर स्वागत के बड़े बैनर लगे हैं.पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ शुक्रवार को उमड़ी रही.
पटना एयरपोर्ट पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह व मंत्री विजय चौधरी समेत कई अन्य बड़े चेहरे मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया गया. वहीं सदाकत आश्रम के लिए राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे रवाना हुए. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता बेसब्री से अपने नेता को सुनने के लिए मौजूद हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…