बिहार: रामायण धारावाहिक वाले सीता-राम पहुंचे जनकनंदिनी के मिथिला; आज इन्हें देंगे अपने हाथों से आशीर्वाद
रामायण में प्रभु श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ओर माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा पहुंच चुके हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालेंदु झा ने मिथिला की रीति रिवाज पाग चादर ओर बुके देकर सम्मनित किया। सम्मानित होने पर अरुण गोविल ने कहा कि बिहार मैं दूसरी बार आया हूं। यहां आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यहां मैं आपलोगों से सम्मानित होकर गदगद हो गया।
सीता की भूमिका अदा करने वाली दीपिका ने कहा- मैं दरभंगा आकर बहुत खुश हूं
फेमस सीरियल रामायण की माता सीता की भूमिका निभाने वाली पात्र दीपिका ने कहा कि मैं दरभंगा आकर बहुत खुश हूं। पहली बार बिहार और मिथिला आई हूं। उन्होंने यहां के लोगो से कहा कि आप लोगों को मेरे यहां आने से कैसे महसूस हो रहा है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के बेटे के उपनयन संस्कार में शामिल होने आए हैं
दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव मे भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश के पुत्र के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए रामायण के मुख्य पात्र श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ओर सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका आ रही हैं। अरुण गोविल ओर सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका के सुरक्षा के लिए दरभंगा जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।






