संतोष सुमन के इस्तीफे पर JDU ने दिया बड़ा बयान, कहा – ऐसे लोग आते-जाते रहते हैं
बिहार सरकार के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिससे नीतीश कैबिनेट को बड़ा झटका लगा है और पार्टी के तरफ से बयान भी सामने आ गया है. संतोष सुमन को लेकर मंत्री लेसी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि संतोष सुमन के इस्तीफे से नीतीश कैबिनेट को कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे लोग आते जाते रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को तो अपनी कुर्सी दे दी थी अब इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है.
मंत्री लेसी सिंह ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद मंत्री लेसी सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो एक वक्त में अपनी कुर्सी तक जीतन राम मांझी को सौंप दी थी. इससे बड़ा सम्मान किसी और के लिए क्या ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि संतोष सुमन के इस्तीफे से महागठबंधन के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. ऐसे लोग पार्टी में आते जाते रहते हैं.
मंत्री जमा खान ने कहा – छोटी मोटी बातें होते रहती हैं
उन्होंने कहा कि संतोष सुमन पार्टी में रहे या ना रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. 2024 में लोक सभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में कई लोग महागठबंधन में शामिल होंगे. वहीं, दूसरी तरफ बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा है कि हमारा परिवार 7 लोगों का है और बड़े परिवार में छोटी मोटी बातें होते रहती हैं. हम इस पर बैठकर बातचीत कर लेंगे, लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने ने भी ये इशारों में कह दिया है कि ये छोटी मोटी बात है पार्टी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.