बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षकजीतन राम मांझी ने एक बार फिर से महागठबंधन को आंखें दिखायी है. जीतन राम मांझी एक तरफ नीतीश कुमार को दिए हुए अपने कसम को निभाने की बात कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ अपने बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन की बातो का भी समर्थन करते नजर आए. दरअसल संतोष सुमन ने आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम 5 सीट की मांग की है. इसके समर्थन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर हमें 5 सीट देते हैं तो महागठबंधन के लिए अच्छा होगा.
लोकसभा की 5 सीटों की मांझी ने की मांग:
जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन से 5 सीटों की मांग रख दी है. मांझी ने साफ कह दिया है कि यदि महागठबंधन की तरफ से उन्हें सम्मानजनक सीट दी जाती है तो यह महागठबंधन के लिए अच्छा होगा.जीतन राम मांझी के बातों से साफ झलकता है कि वे महागठबंधन से सौदेबाजी के मूड में हैं. उन्होंने कम से कम 5 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है. उन्होंने यह भी कह दिया है कि हमारी तैयारी सभी सीटों पर है.
महागठबंधन से सौदेबाजी के मूड में मांझी!:
तस्वीर साफ है कि हम संरक्षक जीतन राम मांझी महागठबंधन से दामन छुड़ाने के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्हें महागठबंधन में कोई फायदा नजर नहीं आता दिख रहा. माना जा रहा है इसीलिए उन्होंने लोकसभा की 5 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है और साफ साफ शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि अगर 5 सीट नहीं देते हैं तो महागठबंधन के लिए ठीक नहीं होगा.
मांझी ने बेटे संतोष सुमन की मांग का किया समर्थन:
पिछले दिनों मांझी के बेटे व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमना ने साफ किया था कि उनकी नजर लोकसभा की 5 सीटों पर है और हम अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा था कि हम 5-6 सीटों पर मजबूती से लोकसभा की तैयारी कर चुके हैं. इसका आंकलन भी हो चुका है. आने वाले समय में 5 सीटों पर महागठबंधन में दावेदारी की जाएगी.
मांझी ने की थी विजय चौधरी से मुलाकात:
शुक्रवार को जीतन राम मांझी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड पर अचानक उनसे मिलने पहुंचे थे. इससे पहले विजय चौधरी ने भी मांझी से मुलाकात की थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी की अमित शाह से मुलाकात के बाद जदयू में खलबली है. जदयू मांझी को अपने पाले में रखने की कोशिश में है. वहीं जीतन राम मांझी लगातार महागठबंधन के खिलाफ बयान दे रहे हैं. सरकार की नीतियों को लेकर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ी हुई है.
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…