सिपाही के आंख में झंडू बाम लगा कर फरार हुए 3 कैदी, पटना पुलिस की लापरवाही से मचा हड़कंप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार के राजधानी पटना से खबर आ रही जहां बीएन कॉलेज के पास जाम में फसे कैदी वैन से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि फरार होने के लिए कैदीयों ने सिपाही उमेश बिंद को आंख में झंडू बाम लगा दिया और धक्का देकर फरार हो गए. इस धक्का देने से सिपाही उमेश बिंद का हाथ भी टूट गया है.
बता दे, पूर्व मामले में दोनों कैदी जेल में बंद थे, दोनों को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था. फरार होने के बाद कोर्ट कैम्पस में अफरा तफरी का माहौल है. मौके पर पीरबहोर थाना के साथ टाउन डीएसपी पहुंची है. अपराधी कोर्ट के बगल में मौजूद कान्वेंट स्कूल की दीवार फांद कर फरार होने का मामला सामने आया है. कैदी का नाम सोनू, नीरज चौधरी और सोनू बताया जा रहा है.