नवादा एसपी बन कर लेडी सब इंस्पेक्टर (महिला दारोगा) को फोन कर धमकी देने, धौंस दिखाने व धोखाधड़ी करने के आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे पटना से नवादा आने के क्रम में रास्ते में दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गोविन्दपुर थाना के सिद्धेश्वर यादव के बेटे मनोज यादव के रूप में की गयी है।
मामला नारदीगंज थाना से जुड़ा है। इस मामले में नारदीगंज थाने में 27 मई को प्राथमिकी दर्ज है। बताया जाता है कि उक्त युवक ने 26 मई की रात 08:57 बजे नारदीगंज थाने में पदस्थापित लेडी सब इंस्पेक्टर अंशु प्रभा को फोन कर बोला कि वह नवादा का एसपी बोल रहा है। पहले तो उसने थाना भवन आदि की बाबत पूछताछ की और बाद में उसने कहा कि वह उसकी पोस्टिंग थानाध्यक्ष के पद पर कर देगा। सब इंस्पेक्टर अंशु द्वारा उसे इग्नोर करने पर उसने उसे सस्पेंड करने की धमकी भी दी। इससे पूर्व उसने नारदीगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को भी फोन किया और खुद को एसपी बताते हुए ड्यूटी आदि की बाबत पूछताछ की।
आठ-दस मामले हैं विभिन्न थाने में दर्ज
मनोज यादव के विरुद्ध राज्य के रोहतास, पटना, औरंगाबाद, शिवहर, पटना आदि कई जिलों में आठ से दस मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक हाल ही में उसने पटना की सिटी एसपी को भी फोन भी किया था। उसके विरुद्ध पटना के गर्दनीबाग थाने में भी मामला दर्ज है। अधिकांश जगहों पर उसने फोन थानाध्यक्ष व दारोगा को फोन कर खुद को एसपी अथवा डीएसपी बताया। कई बार तो उसने एसपी और डीएसपी को भी वरीय पदाधिकारी बनकर फोन किया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह 9431822 के बाद से शुरू होने वाले नंबरों पर अक्सर फोन करता था। मंगलवार को आरोपित को जेल भेज दिया गया। अन्य जिलों की पुलिस उसे इन मामलों में रिमांड करेगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…