राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार और विपक्षी एकता पर सवाल उठाया है। उन्होने कहा कि भले ही 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक होनी है। लेकिन इसका कोई फल नहीं निकलेगा। क्योंकि विपक्षी एकता में जितनी पार्टी हैं, उतने पीएम कैंडिडेट है। ऐसे में एक प्रत्याशी को पीएम का चेहरा बनाना बेहद कठिन है। नीतीश कुमार बस कोशिश कर रहे हैं, करते रहेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को भी पता है कि होना कुछ नहीं है, बस लगे हुए हैं। विपक्षी दलों की जो आतंरिक स्थिति है उसका कोई रिजल्ट नहीं निकलने वाला है। और ये बात अंतिम दिन तक सच रहेगी।
आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि जिस तरह राजद ने संसद की तुलना ताबूत से की है। ये देश का कोई भी नागरिक स्वीकार नहीं करेगा। राजनीति अपनी जगह है। लेकिन देश का अपमान नहीं सहन किया जाएगा। प्रधानमंत्री के पद पर टिप्पणी जनतंत्र के खिलाफ टिप्पणी है। और राजद ये सब जानबूझ कर रहा है।
उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को डूबती नाव करार दिया है। धीरे-धीरे नेता जदयू को छोड़ रहे हैं। हाल ही में मुनाजिर हसन ने जेडीयू से इस्तीफा दिया है। जेडीयू 4-5 लोगों की पार्टी है। बाकी नेताओं को तो पार्टी का सदस्य ही नहीं मनाते, जैसे मेरे साथ हुआ था, कहा गया था कि पार्टी में मैं कोई पदाधिकारी ही नहीं हूं। आने वाले वक्त में ये पार्टी खाली हो जाएगी। 4-5 नेताओं को छोड़कर कोई जदयू में नजर नहीं आएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…