Bihar

विपक्षी एकता मीटिंग से पहले बोली JDU- पहले पीएम की वैकेंसी बनाएंगे, फिर समय पर आराम से चुनेंगे प्रधानमंत्री

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर महाबैठक होने जा रही है। इस बैठक को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है। बीजेपी एक ओर जहां केवल चाय-नाश्ते के लिए जुटने वाली बैठक करार दे रही है। वहीं दूसरी ओर जेडीयू का दावा है कि विपक्षी एकता की बैठक से बीजेपी घबरा गई है। इस बीच राज्य के संसदीय कार्य मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 23 जून को विपक्ष एकता की बैठक का उद्देश्य पहले पीएम के लिए वैकेंसी बनाना है। फिर सही समय पर आराम से प्रधानमंत्री चुना जाएगा।

जेडीयू कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सत्ता में पार्टी को हटाने के लिए कई पार्टियां एक साथ आ रही हैं। बीजेपी खुद पहले भी इस रणनीति का हिस्सा रही है और इसका फायदा उठा चुकी है। हमारी पहली रणनीति शीर्ष पर वैकेंसी पैदा करना है और इसके लिए सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं। वैकेंसी बनने के बाद चुनाव भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बिहार राष्ट्रीय राजनीति को एक नई दिशा देने की इस ऐतिहासिक पहल का केंद्र है, जैसा कि 1970 के दशक में हुआ था। सभी नेता आ रहे हैं और हम विभिन्न पहलुओं पर खुली चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को सरकार का अंध विरोध छोड़कर नीति आयोग द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट कार्ड देखना चाहिए। आयोग देश भर के आकांक्षी जिलों में कृषि एवं जल संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचना आदि क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति का रिपोर्ट जारी करता है। बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है कि हालिया प्रकाशित इस ‘चैंपियन ऑफ चेंज-डेल्टा रैंकिंग’ रिपोर्ट में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच जिलों में दो बिहार के हैं। कृषि एवं जल संसाधन में गया तथा स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में जमुई ने तो पहला स्थान हासिल किया है।

विजय चौधरी ने कहा कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब बिहार सरकार की सराहनीय उपलब्धियां हो रही है, जिसे केन्द्र सरकार एवं नीति आयोग भी पुरस्कृत कर रहा है, फिर बिहार के भाजपा नेताओं द्वारा ईर्ष्याजनित अंध-विरोध में बिहार की छवि धूमिल करना आश्चर्यजनक है। पार्टी के प्रति विकृत वफादारी में भाजपा नेताओं द्वारा अपने ही प्रदेश को नीचा दिखाना अनुचित है, जिसे जनता देख रही है।

Avinash Roy

Recent Posts

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

20 मिनट ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

3 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

6 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

6 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

7 घंटे ago

पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा..आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…

9 घंटे ago