बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को होने विपक्षी दलों की बैठक स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक अब 23 जून को होने की संभावना है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के कुछ अन्य प्रमुख नेता बैठक के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में विचार-विमर्श बाद में करने का फैसला लिया गया है ताकि वे भी इसमें भाग ले सकें। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
इन नेताओं को शामिल होने में आ रही मुश्किल
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और द्रमुक नेता व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण 12 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने में मुश्किल हो रही है। राहुल गांधी इस समय अमेरिका में हैं।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में होनी थी बैठक
जद (यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों के अलावा कई क्षेत्रीय क्षत्रपों से बात करने का बीड़ा उठाया है।
इन नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कर चुके नीतीश
उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और एनसीपी के शरद पवार सहित कई दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राजकीय रेल थाना बछवाड़ा के अधीन शाहपुर पटोरी,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार को तीसरी और समस्तीपुर मंडल को दूसरी…
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच कल देश के 244 इलाकों में…
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने यहां बीपीएससी TRE-3…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा…