विपक्षी बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता में CM नीतीश का बयान, एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव, सीटों को लेकर जल्द होगी चर्चा
संयुक्त प्रेसवार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी एक साथ चुनाव लड़ेंगे. एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बन चुकी है. अभी एक और मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में होगी. अगली बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी. सभी विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी राज्यों के मुद्दे पर भी एकजुट रहेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान सीएम नीतीश ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि बीजेपी देश के इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है.
दीदी बोलीं-BJP को हराना है तो सबको दिखाना होगा बड़ा दिल
बिहार की राजधानी पटना में चल रही विपक्षी दलों की बौठक लगभग तीन घंटे तक चलने के बाद खत्म हो गई. बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के प्लान पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, हमारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है जो कि सही नहीं है. अगर बीजेपी को हराना है तो सभी को बड़ा दिल दिखाना होगा. हमारी आपसी लड़ाई का फायदा बीजेपी को सीधे तौर पर होगा. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को आपसी मतभेद भुलाने होंगे और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में अभी से जुटना होगा.
AAP ने अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन
बैठक में दिल्ली के सीएम व AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों से केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ ‘अधिकारों’ को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ राज्यसभा में समर्थन की मांग की. वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) के चीफ व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी विपक्षी दल के नेताओं से अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार के लिए समर्थन की मांग की. सूत्रों के मुताबिक, साझा कार्यक्रम बनाने पर भी चर्चा हुई.
ये नेता हुए बैठक में शामिल
विपक्षी दलों की बैठक ममता बनर्जी के कहने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा आयोजित की गई थी. बैठक में शामिल होने के लिए कल यानि गुरुवार को ही विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच गए थे. इसके अलावा आज यानि शुक्रवार को भी कई नेता पहुंचे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय रावत, आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, JDU से नीतीश कुमार और RJD से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं.