सीवान के रहने वाले एक युवक को सूडान में अरबी न जानने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. युवक की हत्या दो जुलाई को ही कर दी गयी थी. उसे सेना के जवान ने पूछताछ के दौरान गोली मार दी.
बताया जा रहा है कि सूडान में सेना के जवान ने सीवान जिले के दरौंदा थाने के कोथुआ सारंगपुर गांव के बच्चा साह के 25 वर्षीय वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार साह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. अरविंद नौकरी के लिए चार फरवरी को टूरिस्ट वीजा पर मामा के साले के साथ दिल्ली से सूडान के ओमदूरमान पहुंचा. अरविंद ओमदूरमान के एक अस्पताल में दवा वितरण का काम करने लगा. उसने वीजा छह माह के लिए बढ़वा लिया था. पांच दोस्तों के साथ सूडान के ओमदूरमान में वह रहता था.
जानकारी मिली है कि दो जुलाई की सुबह 10 बजे सूडानी सेना के जवान पहुंचे और हथियार दिखाकर नीचे पीठ के बल लिटा दिया. अरबी भाषा की जानकारी होने की बात पूछी. अरविंद को अरबी नहीं आती थी. इसके बाद सूडान के सेना के जवान ने अरविंद पर गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी. इसी दौरान एक सूडान का नागरिक पहुंचा और उसके अन्य दोस्तों को बचा लिया. उसके साथियों ने अरविंद के शव को वहीं दफना दिया. घटना के बाद मामा के साले ने वाट्सएप के माध्यम से परिजनों को इसकी जानकारी दी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी जुटायी जा रही है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मामा के माध्यम से पता चला कि अरविंद की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद हमने दूतावास में बात करने की कोशिश की है. अरविंद के परिजनों ने बताया कि घर में पैसी की परेशानी थी. परिवार के कुछ लोग विदेश में कमा रहे थे. ऐसे में हमने एक एजेंट की मदद ली. एजेंट ने दुबई भेजने की बात कह सूडान भेज दिया.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की बैठक में शिक्षकों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बाल मनोविज्ञान एवं समावेशी शिक्षा को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister's Secretariat) के कैबिनेट हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- शहर के मेन बाजार स्थित काशो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा…