उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी, 24 जुलाई तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
शिक्षा विभाग ने सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषय के अतिथि शिक्षकों के लिए किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति के लिए 24 जुलाई तक का वक्त तय किया है. शनिवार को जिला शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई है.
किन विषयों में होगी नियुक्ति:
विभिन्न सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गणित, भौतिकी, अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र विषय में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा देने के लिए इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 20 जुलाई तक समस्तीपुर के श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय, जितवारपुर में आवेदन प्राप्त किया गया था.
24 जुलाई को मेधा सूची पर आपत्ति:
शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब आपत्ति ली जाएगी. इसके तहत प्राप्त आवेदन का विषयवार औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर अभ्यर्थियों से 24 जुलाई की सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक तक श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय, जितवारपुर में आपत्ति ली जाएगी. प्राप्त आपत्ति और स्वमूल्यांकन के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.
30-31 जुलाई तक करना होगा योगदान:
विभिन्न कोटि के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की मेधा सूची का प्रकाशन 26 जुलाई को किया जाएगा. 27 और 28 जुलाई को अंतिम मेधा सूची के संदर्भ में चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जबकि 29 तक विकल्प के संदर्भ में डीईओ द्वारा स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन किया जाएगा. वहीं 30 और 31 जुलाई तक संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल की मौजूदगी में योगदान कर लेना होगा.