समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 1113 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आज से, इन विषयों के लिए होगी भर्ती

बिहार के लोगों को रोजगार देने के लिए राज्य के लगभग सभी विभागों की तरफ से नियुक्तियां निकाली जा रही हैं. इसी क्रम में अब शिक्षा विभाग ने भी अतिथि शिक्षकों के भर्ती का फैसला लिया है. जिसके लिए आज 17 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, राज्य के 9300 उच्च माध्यमिक स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 20 जुलाई है.

इन विषयों में नियुक्त किए जाएंगे अतिथि शिक्षक

अतिथि शिक्षक के पद के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जाने के बाद 30 से 31 जुलाई तक चयनित अतिथि शिक्षकों का स्कूलों में योगदान करा दिया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा की तरफ से बुधवार को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, एवं वनस्पति शास्त्र विषय के अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे.

IMG 20220723 WA0098

1113 पदों पर होगी नियुक्ति

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी जिलों के उच्च विद्यालयों में अभी 3144 अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं, जबकि इनके लिए कुल स्वीकृत पद 4257 हैं. ऐसे में 1113 अतिथि शिक्षकों के पद अभी रिक्त हैं और इन्हीं रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी.

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

21 जुलाई को जारी होगी मेरिट लिस्ट 

जानकारी के अनुसार आवेदन समाप्त होने के बाद 21 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 24 जुलाई तक मेधा सूची पर आपत्ति लिया जायेगा और 25 जुलाई को इसका निराकरण कर 26 जुलाई को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. डीइओ ने बताया कि 29 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प के आधार पर अतिथि शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन कर दिया जायेगा.

IMG 20230606 WA0083

उपलब्ध रिक्ति से अधिक अतिथि शिक्षकों की सेवाएं नहीं ली जाएगी

इन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि बताये गये विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियमानुसार और पहले से जारी किये गये संकल्प के अनुसार नियुक्तियां करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में प्रत्येक जिले में उपलब्ध रिक्ति से अधिक अतिथि शिक्षकों की सेवाएं नहीं ली जानी हैं. आवेदन जिलेवार लिये जाने हैं. यह नियुक्तियां राज्य में शिक्षक नियोजन होने तक के लिए की जा रही हैं.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

आवेदन के समय देने होंगे ये कागजात

आठीठी शिक्षक के पद के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के समय मैट्रिक से लेकर पीजी के अंक प्रमाण पत्र और मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्व अभिप्रमाणित कर के देनी होगी. इसके साथ ही बीएड का अंक पत्र व प्रमाण पत्र की छाया प्रति देनी होगी. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी देनी होगी. जाति और आवासीय प्रमाणपत्र की छाया प्रति, दिव्यांगता के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति देनी होगी. सभी छाया प्रति स्व अभिप्रमाणित होनी चाहिए. आवेदन का फॉर्मेट भी अभ्यर्थियों के लिए जारी किया गया है.

IMG 20230701 WA0080

जिलावार रिक्तियों की संख्या

पटना जिला में 51, नालंदा जिला में 34, भोजपुर जिला में 32, बक्सर जिला में 19, रोहतास जिला में 34, भभुआ जिला में 20, गया जिला में 45, जहानाबाद जिला में 12, अरवल जिला में नौ, नवादा जिला में 25, औरंगाबाद जिला में 28, मुजफ्फरपुर जिला में 50, सीतामढ़ी जिला में 34, शिवहर जिला में सात, वैशाली जिला में 37, पूर्वी चंपारण जिला में 52, पश्चिमी चंपारण जिला में 40, सारण जिला में 43, सिवान जिला में 38, गोपालगंज जिला में 29, दरभंगा जिला में 41, मधुबनी जिला में 50, समस्तीपुर जिला में 48, सहरसा जिला में 20, सुपौल जिला में 23, मधेपुरा जिला में 22, पूर्णियां जिला में 32, अररिया जिला में 28, किशनगंज जिला में 17, कटिहार जिला में 31, भागलपुर जिला में 34, बांका जिला में 24, मुंगेर जिला में 17, शेखपुरा जिला में आठ, लखीसराय जिला में 12, जमुई जिला में 21, खगड़िया जिला में 16 और बेगूसराय जिला में 31 अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जाने हैं.

IMG 20230324 WA0187 01

इस प्रकार है अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का शेड्यूल

  • जिलावार विज्ञापन प्रकाशन : 17 जुलाई
  • उम्मीदवारों से आवेदन : 17 से 20 जुलाई तक
  • मेधा सूची बनेगा : 21 जुलाई
  • मेधा सूची का प्रकाशन : 22 जुलाई
  • मेधा सूची पर आपत्ति : 24 जुलाई
  • आपत्तियों का निराकरण : 25 जुलाई
  • मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन : 26 जुलाई
  • चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प : 27 से 28 जुलाई
  • विद्यालयों का आवंटन : 29 जुलाई
  • अभ्यर्थियों का योगदान : 30 से 31 जुलाई

IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01