Bihar

सावधान! बिहार में एटीएम फ्रॉड ‘गर्ल गैंग’ एक्टिव, एल्युमिनियम पत्ती लगाकर छिप जातीं, ग्राहक के जाने के बाद पैसे उड़ातीं; यूट्यूब से सीखा तरीका

पटना में दो लड़कियां शातिर तरीके से एटीएम से पैसे उड़ाती पकड़ी गईं हैं। ये दोनों एटीएम के कैश डिस्पेंसर में एल्युमिनियम की पत्ती रखकर ग्राहकों का कैश उड़ा लेती थीं। दरअसल एल्युमिनियम की पत्ती लगने से पैसे तो डिस्पैच होते, लेकिन एटीएम में ही फंस जाते थे।

फिर ग्राहकों के वहां से जाने के बाद दोनों एटीएम में जाती और पैसे निकाल लेती थीं। इन लड़कियों ने एटीएम से छेड़छाड़ कर 4 महीने में 5 लाख उड़ाए हैं। दोनों ग्रेजुएट हैं और अपने पेरेंट्स के साथ पटना में रहती हैं।

कंकड़बाग पुलिस ने काजल कुमारी (20) और स्वीटी कुमारी (22) काे ऑटो स्टैंड के पास स्थित आईसीआईसी बैंक की एटीएम के पास गिरफ्तार किया।

दोनों ऐशो आराम की जिंदगी और महंगे कपड़े खरीदने के लिए ऐसा करती थीं। पुलिस का कहना है कि दोनों को मॉल में शॉपिंग और महंगी लिपस्टिक का शौक है। वो इसे पूरा करने के लिए ये काम किया करती थीं।

कस्टमर के 6 हजार फंसे तो खुला राज

कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास आईसीआईसी बैंक की एटीएम में एक ग्राहक 6 हजार रुपए निकालने गए थे। उन्होंने कार्ड डालकर बटन दबाया पर रकम नहीं निकली। फिर दूसरा ग्राहक आया। उसने दाे हजार निकालने के लिए कार्ड डाला, ताे पैसा नहीं निकले। दोनों एटीएम के पास रुके रहे।

इसी बीच काजल और स्वीटी एटीएम में गईं और कैश डिस्पेंसर से उन्होंने रकम निकाल ली। जब दोनों ग्राहकों ने काजल और स्वीटी काे रोका और पूछताछ की, तो लड़कियों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस पहुंची गई और चारों काे थाने ले गई।

पुलिस ने जब दोनों की फोटो एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने वाले अधिकारी काे भेजा ताे उन्होंने कहा कि ये पहले भी वारदात कर चुकी हैं। उसके बाद पुलिस ने काजल और स्वीटी काे गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एल्युमिनियम की दो पत्ती और 4500 रुपए और एक मोबाइल भी बरामद हुआ।

महंगी लिपस्टिक और शॉपिंग का है शौक

कंकड़बाग थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह बताया कि दो युवतियों को 2 एल्युमिनियम की पत्ती, 4500 कैश और मोबाइल के साथ अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में दोनों युवतियों ने खुलासा किया अब तक दर्जनों एटीएम में एल्युमीनियम की पत्ती फंसाकर लाखों रुपए उड़ा चुकी हैं।

लोगों के उड़ाए गए पैसा से महंगे कपड़े और महंगी लिपस्टिक के साथ अन्य कई समान खरीदती थीं। दोनों युवतियों के पास से बरामद किए गए मोबाइल में पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं। इसमें मॉल से महंगे कपड़े की खरीदारी करना, लजीज खाना खाना समेत अन्य कई साक्ष्य सामने आए हैं।

एटीएम मशीन में जाकर डेमो भी दिखाया

पुलिस के मुताबिक स्वीटी( 22) गांधी मैदान थाना इलाके सैदपुर और काजल कुमारी लालजीटोला स्थित किराए के मकान में माता पिता के साथ रहती हैं। दोनों की बीच अच्छी दोस्ती है। एक सीतामढ़ी और एक मुजफ्फरपुर के रहने वाली है।

दोनों ने पूछताछ में यह भी बताया कि एटीएम के कैश डिस्पेंसर में एल्युमिनियम की पत्ती लगाने के तरीका यूट्यूब से सिखाया था। दोनों ने पुलिस के सामने पत्ती लगाकर कैश उड़ाने का डेमो भी दिखाया।

Avinash Roy

Recent Posts

सत्याग्रह से नहीं, लोगों के हाथ में हथियार देख भागे अंग्रेज, बिहार के राज्यपाल आर्लेकर ने दिया बयान

अंग्रेजों ने भारत को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था, बल्कि जब उन्होंने देखा…

6 घंटे ago

यह विदाई नहीं बल्कि सम्मान समारोह है क्योंकि इन्होने लंबी अवधि तक अपनी सेवा छात्रों को दिया है : प्राचार्य

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  हाजीपुर. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय के श्यामा…

8 घंटे ago

समस्तीपुर जंक्शन पर शख्स के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी एक खरोंच तक नहीं आई

समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने…

9 घंटे ago

जानें किस लापरवाही के कारण सरायरंजन के थानाध्यक्ष को SP ने किया निलंबित, ASP ने दी जानकारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- निर्देश व आदेश का अनुपालन नहीं…

10 घंटे ago

नियमित वेतन और लंबित भुगतान की मांग को लेकर समस्तीपुर कलेक्ट्रेट पर बिजली कंपनी में तैनात मानव बल करेंगे प्रदर्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन…

10 घंटे ago

समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के समीप जीरो नंबर रोड से चार पहिया वाहन की चोरी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के…

10 घंटे ago