बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा के चोरी की हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को बैंक के एक कैश काउंटर से एक महिला ने 10 साल के एक बच्चे का इस्तेमाल कर लाख रुपये उड़ा लिए। बताया जाता है कि काउंटर पर 10 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर एक लाख रुपये चुरा लिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस मामले में पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला और बच्चे की पहचान करने में जुटे हैं।
‘नाबालिग बच्चे ने कैश काउंटर पर रखे एक लाख रुपये चुरा लिए’
नगर थाना पीएनबी शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक अनुप कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुई। एक महिला 10 साल के लड़के के साथ बैंक की शाखा में दाखिल हुई। सीसीटीवी फुटेज की प्रारंभिक जांच से पता चला कि बैंक के अंदर प्रवेश करने के बाद महिला बैंक कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। जब कैशियर बैंक के दूसरे कर्मचारी से मिलने उनके चैंबर में गया तो चंद सेकेंड में नाबालिग बच्चे ने कैश काउंटर पर रखे एक लाख रुपये चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध एक साथ भागते दिखे।’
पुलिस ने मामले में जांच शुरू की: थानाध्यक्ष
पत्रकारों से बात करते हुए नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा, ‘हमें इस संबंध में पीएनबी शाखा के प्रबंधक से एक शिकायत मिली है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और बैंक के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है। हम शाखा की महिला खाताधारकों के बारे में भी विवरण एकत्र कर रहे हैं।’
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने राज्य के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया…