समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: बीच चौराहे SP ने दारोगा पर तानी पिस्टल तो उड़े होश, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

गुरुवार को बिहार में सरेआम पिस्तौल लेकर घूम रहा एक शख्स पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती बन गया. हालांकि जब पुलिसकर्मियों ने इस शख्स की हकीकत जानी तो सबके होश उड़ गए. दरअसल यह शख्स कोई और नहीं बल्कि सारण एसपी गौरव मंगला थे. मामला छपरा का है जहां पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए एसपी सादी वर्दी में घूमने निकले थे. जांच के दौरान एसपी ने तीन जगहों पर पुलिसकर्मियों को मुस्तैद पाया उन्हें शाबासी दी तो कई जगह पर पुलिसकर्मियों को लापरवाह पाकर फटकार भी लगाई.

एसपी गौरव मंगला ने इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में एक कदम बताया और कहा कि बेहतर पुलिसिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना और लापरवाह को दंडित करना ड्यूटी का एक हिस्सा है. गुरुवार को दोपहर बाद मशरक थाना परिसर सहित आसपास के चौक चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हाथ में पिस्टल लहराते पहुंचे बाइक सवार से सहम गए. किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था और कार्रवाई के बारे में सोच रहे थे तभी बाइक सवार ने अपना हेलमेट उतार कर परिचय पत्र दिखाया तब पुलिसकर्मी उस शख्स को सैल्यूट करने लगे.

IMG 20230522 WA0020

IMG 20230604 105636 460

यह नाटकीय अंदाज पुलिस को अपराधियों से निपटने का उदाहरण सारण पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला द्वारा पेश किया गया. सारण एसपी दिन के बारह बजे से पहले सिविल ड्रेस में दो बाइक पर तीन अन्य अधिकारियों के साथ छपरा से मशरक पहुंचे. पहले उन्होंने महाराणा प्रताप चौक पर गश्त में लगे पुलिसकर्मियों को हड़काया वहीं मोबाइल पर लगे पुलिसकर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए मोबाइल ले लिया. फर्राटा भरते हुए बाइक से एसपी मशरक थाना पहुंचे और ओडी ड्यूटी पर तैनात जमादार विपिन कुमार पर अपराधियों की तरह पिस्टल तान दी.

IMG 20230701 WA0080

इसे देख आसपास खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे. ओडी ऑफिसर भी सकते में आ गए कि करें तो क्या करें, तभी एसपी ने तुरन्त अपना हेलमेट उतारा और आई कार्ड दिखाया तब जाकर स्थिति समान्य हुई. मौके पर एसएचओ के फील्ड में होने की बात ओडी अधिकारी ने बतायी. पलक झपकते ही एसपी बाइक से राजपट्टी गोलम्बर पर पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर भी पिस्टल तान दी.

IMG 20230324 WA0187 01

हालांकि एसपी के इस एक्शन के बाद पलक झपकते ही दारोगा ने भी अपनी पिस्टल निकाली और एसपी पर तान दी. तब एसपी ने अपना आई कार्ड दिखाया तो दारोगा ने सैल्यूट किया और एसपी से शाबासी और पुरस्कार पाया. सारण एसपी ने अपने इस अन्दाज से पुलिस कर्मियों को अपराधियों से इस तरह के अचनाक हमले से बचने का बेहतरीन सीख दिया, जिसकी चर्चा सबकी जुबान पर है.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230606 WA0083

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230716 WA0031 01

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150