Bihar

नीतीश कुमार के विरोध में अंधे हो चुके भाजपा नेता, बोले विजय चौधरी- बिहार की घटना मणिपुर जैसी नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से बिहार जिन उपलब्धियों को पाता है, उसे केंद्र की उपलब्धि बताकर भाजपा अनर्गल प्रलाप करती है. भाजपा के नेता नीतीश कुमार के विरोध में अंधे हो चुके हैं. बिहार सरकार को बदनाम करने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार और बिहार भाजपा के नेताओं पर यह हमला राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है पूरे देश में गरीबी रेखा दूर करने में बिहार सबसे अव्वल स्थान पर रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस पर गर्व महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने जो रिपोर्ट बिहार के विकास की जारी की है, उस रिपोर्ट में बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्य और उपलब्धि की प्रशंसा है. भाजपा नेताओं का बिहार से परेशानी है. बिहार को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. नीतीश कुमार की सोच के कारण कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है. नीतीश कुमार के कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण बिहार से गरीबी दूर हो रही है यह सिर्फ नीतीश कुमार की सोच का नतीजा है.

भाजपा ने बिहार को कौन सी विशेष योजना दी

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा कहती है कि बिहार में गरीबी दूर करने का जो कार्य हुआ है, उसमें केंद्र का योगदान है. विजय चौधरी ने पूछा कि भाजपा ने बिहार को कौन सी विशेष योजना दी है, जिससे गरीबी दूर हो. बिहार गरीबी दूर करने में सबसे आगे है. बिहार को कौन सा केंद्र ने विशेष योगदान दिया है. इसे भाजपा को बताना चाहिए. बिहार को जिन योजनाओं का केंद्र ने आवंटन किया, उसे अन्य राज्यों को भी किया गया था, लेकिन नीतीश कुमार के विरोध में अंधे हो चुके हैं. भाजपा नेता बिहार सरकार को बदनाम करने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं. विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के लिए गर्व की बात होगी कि भाजपा नेता बिहारी होने के नाते अपनी प्रदेश की प्रशंसा करें. लेकिन, भाजपा नेताओं के ईर्ष्या भाव के कारण बिहार सरकार के प्रशंसा नहीं कर रहे हैं. बिहार के सम्मान के लिए उपलब्धियों की प्रशंसा की जानी चाहिए.

बिहार में गरीबी मिटाने का पूरा श्रेय नीतीश कुमार को

बिहार में गरीबी मिटाने का पूरा श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. विशेष राज्य का दर्जा बिहार काफी समय से मांग रहा है. बिहार सरकार के पास संसाधन की कमी है, प्राकृतिक संसाधन नहीं है. बिहार सीमित संसाधन के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से विशेष राज्य का दर्जा की मांग हमेशा की जाती रही है. केंद्र हमे हमारा वाजिब हक समय पर नहीं दे रही है. ऐसे में बिहार ने अपने बलबूते राज्य में गरीबी हटाने को लेकर जो उपलब्धि पाई है उसे केंद्र की पहल बताकर बिहार भाजपा के नेता बिहार को शर्मसार कर रहे हैं.

मणिपुर की घटना पर बीजेपी सरकार को घेरा

मणिपुर की घटना पर जदयू नेता ने कहा कि मणिपुर की घटना और बिहार की घटना में लोगों को फर्क समझना चाहिए. मणिपुर में संगठित अपराध हो रहा है. बिहार में छिटपुट घटनाएं हो रही हैं. मणिपुर के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. मणिपुर की सरकार निकम्मी है. केंद्र सरकार को इस पर कोई दुख नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री चार दिन तक वहां रह रहे, लेकिन स्थिति नियंत्रण नहीं हो रही है. बिहार में छोटी घटना हो रही है तो सरकार से इस्तीफा मांगा जाता है. मणिपुर की घटना में दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जब तक हमारी शांति नहीं होगी, तब तक कोई बात कहना बेईमानी होगी. राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार वहां पर नकाम है.

विजय चौधरी से मुलाकात करने पहुंचे थे सीएम नीतीश

वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार पर विजय चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पर मीडिया में सिर्फ बातें चल रही हैं. सरकार के मंत्री ने नहीं कुछ कहा और ना मुख्यमंत्री ने इस पर बयान दिया है. इस पर जो फैसला होगा वह सही समय पर बताया जाएगा. अभी इस पर कोई बात नहीं है. मीडिया में ही सिर्फ बातें चल रही हैं. बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के घर अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं में मुलाकात हुई और कुछ गुफ्तगू भी हुई. इस मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा एक बार और तेज हो रही है.

Avinash Roy

Recent Posts

पुलिस लाइन में हुआ सम्मान समारोह सह बड़ा खाना का आयोजन, SP ने मेजबानी करते हुए खुद परोसा भोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने…

6 घंटे ago

समस्तीपुर के शशिभूषण को अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किया सम्मानित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के…

6 घंटे ago

समस्तीपुर : खेत में पटवन कर रहा युवा किसान करंट की चपेट में आया, मौ’त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र…

6 घंटे ago

बिहार में भारी पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला… समस्तीपुर समेत कई जिलों के DM बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के प्रशासनिक महकमे में शनिवार को बड़ा…

7 घंटे ago

दरभंगा एम्स की साइट का जेपी नड्डा ने किया मुआयना, बोले- 2000 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार AIIMS

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार…

9 घंटे ago

‘DSP ने दी थी थाने के सामने बालू कारोबारी के मर्डर की सुपारी’, बिहार के मोस्टवांडेट का सनसनीखेज वीडियो वायरल

बिहार-झारखंड में सक्रिय अपराधी गिरोह का सरगना कुख्यात इनामी रंजीत चौधरी को उत्तराखंड से बिहार…

15 घंटे ago